Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से तीसरी बार एवं कैंट से एक बार निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम और जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना समेत अन्य पर सोमवार दोपहर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. विधायक पर अपराध संख्या 305/22 के तहत धारा 153 ए, 504 और 506 में मुकदमा हुआ है. इस संबंध में बारादरी कोतवाली के इंस्पेक्टर ने कहा कि सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसमें 153 ए (जाति या संप्रदाय अथवा किसी धार्मिक भावनाओं पर कोई ऐसा कार्य समूहों द्वारा किया जाए. जिससे लोक शांति में बाधा उत्पन्न हो), 504, 506 गाली-गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की धारा है. दरअसल, सपा विधायक पर एक सम्मान समारोह में योगी सरकार पर निशाना साधने का आरोप है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘अब उत्तर प्रदेश में कमजोर विपक्ष नहीं, मजबूत विपक्ष है. हमारा नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बब्बर शेर है, जो सदन में कड़ा मुकाबला करेंगे. अगर सदन में कोई बोला तो हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं. हम लोग भी जवाब देने का काम करेंगे. उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक से धुंआ नहीं, गोली निकलेगी.’
शहजिल इस्लाम के इस बयान का एक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस अफसरों से शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज हुआ है. हालांकि, सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने वीडियो एडिट कर झूठा आरोप लगाने की बात कही थी. उन्होंने कहा, ‘नेता सदन और प्रतिपक्ष की इज्जत करते हैं. इससे पहले भी छवि धूमिल करने को वीडियो एडिट किए गए थे.’ इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान,सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, हैदर अली, अनीस इंजीनियर, संजीव यादव ने भी संबोधित किया था.
शहर के पीलीभीत बाईपास पर शुक्रवार शाम (2 अप्रैल) को सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम में संबोधित किया. उन पर आरोप है कि विधायक ने कहा था, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. इस बार सदन के अंदर भी सरकार से लड़ने का काम होगा.’
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद