23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CDS Exam 2021: बरेली में सीडीएस परीक्षा में मोबाइल फोन से नकल, पुलिस ने एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया

बरेली में सीडीएस परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया है. अभ्यर्थी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अभ्यर्थी ने बताया कि वह गूगल सर्च के जरिये प्रश्नों का उत्तर खोज रहा था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सीडीएस की परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया है. वह बरेली कॉलेज में बने केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद उसका सॉल्वर गैंग से रिश्ते की पड़ताल की जा रही है.

रविवार को बरेली कॉलेज में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की लिखित परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुई थी. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा-व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए. परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्य फर्जीवाड़ा न कर सकें, इसके लिये मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई थी, लेकिन इसके बाद भी बरेली कॉलेज में बदायूं का एक अभ्यर्थी मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया. उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया.

Also Read: Bareilly News: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही, डीएम ने बीएलओ को लगायी फटकार

मोबाइल फोन से नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी ने अपना नाम विशाल यादव निवासी दैहवा उस्मानपुर जनपद बदायूं बताया. उसके पास से प्रवेश पत्र की दो फोटो कॉपी मिली. एसडीएम बीसलपुर के निर्देश पर अभ्यर्थी के खिलाफ बारादरी थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. मुकदमा होने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पड़ताल में जुट गए हैं कि इतनी सख्ती के बाद भी अभ्यर्थी कमरे तक मोबाइल फोन कैसे ले गया?

Also Read: बरेली के स्मैक किंग रिफाकत का गुर्गा राजा गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन का खुलासा

दरअसल, परीक्षा कक्ष तक जाने से पहले अभ्ययर्थियों की जांच पडताल की गई थी. पकड़े गये अभ्यर्थी का संबंध किसी सॉल्वर गिरोह के साथ तो नहीं है, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. अभ्यर्थी ने बताया कि वह मोबाइल फोन पर गूगल सर्च के जरिये सवालों के जवाब तलाश रहा था.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें