Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेता के गोदाम से चोरी मिर्च कासगंज जनपद के सोरों से बरामद हो गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.इसके साथ ही बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की जांच में 96 बोरी मिर्च चोरी होने का खुलासा हुआ है, जबकि व्यापारी ने 200 बोरी मिर्च चोरी होने की बात कही थी. मगर, अब गोदाम में मिर्च की बोरियों के मिलान के बाद मिर्च की 96 बोरियां चोरी होने की बात सामने आई है.
बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला ललितपुरा निवासी भाजपा नेता नीरेश गुप्ता के बालुपुरा गांव के गोदाम का शटर काटकर चोर मिर्च की बोरियां चोरी कर ले गए थे. भाजपा नेता मिर्च के कारोबारी है, जो तेलांगना आदि राज्यों में मिर्च की सप्लाई करता है. मगर, मिर्च कारोबारी नीरेश गुप्ता ने नौकरों की सूचना पर थाना मीरगंज में 200 बोरी मिर्च कीमत 25 लाख की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में 96 मिर्च की बोरी चोरी होने की बात सामने आई है. मिर्च कारोबारी ने बताया कि जल्दबाजी में गिनती सही से नहीं की थी.इसलिए बोरी की संख्या बढ़ गई.
मगर, 96 मिर्च की बोरी चोरी हुई हैं. पुलिस की जांच में बालुपुरा निवासी आकाश गुप्ता, अंसार और दानिश का नाम आ रहा है.इसमें आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई 96 बोरी मिर्च को बरामद की हैं.इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही हैं.यह कासगंज जनपद के सोरो में सड़क किनारे से बरामद किया.इसके साथ ही पुलिस आरोपी आकाश गुप्ता और दानिश की तलाश में जुटी है.इसके साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त गाड़ी की भी तलाश जारी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद