Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके चलते यूपी में बरेली सबसे ठंडा शहर है. रविवार रात बरेली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस आ गया था, जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह गया. सोमवार को भी न्यूनतम तापमान काफी नीचे था.
यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, मेरठ आदि का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. बरेली में न्यूनतम तापमान गिरने से गलन बढ़ गई है. शीतलहर के कारण और ठंड बढ़ी है. इसलिए डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर रविवार रात बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल की 2 और 3 जनवरी को छुट्टी की है.
इससे पहले पिछले साल 26, 27, फिर 28, 29 तथा 30, और 31 दिसंबर को स्कूलों की छुट्टी की थी. मौसम वैज्ञानिकों ने कड़ाके की ठंड 15 जनवरी तक पड़ने की उम्मीद जताई है. शनिवार रात काफी कोहरा था. मगर, रविवार शाम से कोहरा नहीं आया. इससे हाईवे पर लोगों को काफी राहत मिली. इसके साथ ही रोडवेज बस और ट्रेन समय पर स्टेशन आईं. जिसके चलते राहगीरों को काफी सहूलियत मिली. मगर, ठंड से राहगीर काफी परेशान थे. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते बरेली, पीलीभीत, बदायूं, और शाहजहांपुर से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड गए थे.
रूस के साइबेरिया में स्थित ओम्याकोन गांव काफी ठंडा है. यहां औसतन तापमान -50 डिग्री के आसपास रहता है. दिसंबर और जनवरी के महीने में सूरज करीब 10 बजे उगता है. ऐसे में ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. गाड़ियों की बैट्री बर्फ में न जमें, इस वजह से गाड़ियों को हर वक्त स्टार्ट रखना पड़ता है.
डेनमार्क का ग्रीनलैंड आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच है. यह चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. यह देश दुनिया के सबसे ठंडे देशों में से एक है. यहां गर्मियों के मौसम में भी तापमान शून्य होता है. यूरोप महाद्वीप में स्थित नार्वे अपनी ठंड के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां काफी ठंड पड़ती है. यहां का तापमान शून्य से 42 डिग्री नीचे गिर गया था. कनाडा दुनिया के सबसे ठंडे देशों में से एक माना जाता है. यहां इतनी ठंड पड़ती है कि समुद्र का पानी तक जम जाता है. सर्दियों के दौरान लगभग पूरे कनाडा में भारी बर्फबारी होती है और तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे तक गिरता है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में शीतलहर से कांपे लोग, गलन के साथ बढ़ी सर्दी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
कजाकिस्तान आर्कटिक सर्कल के अंदर स्थित यह देश रूस के ठीक नीचे स्थित है. जहां ऊंचाई के आधार पर तापमान भिन्न होता है. सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है, लेकिन इस देश में ऐसे कई क्षेत्र हैं जो स्थायी रूप से बर्फ से ढके ही रहते हैं. आइसलैंड गणराज्य उत्तर पश्चिमी यूरोप में उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड, फरो द्वीप समूह और नॉर्वे के मध्य बसा एक द्वीपीय देश है. यह दुनिया के सबसे ठंडे देशों में से एक है. यहां का तापमान आसानी से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली