बरेली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तैनात एक सिपाही पर फिलिस्तीन संगठन हमास के समर्थन में चंदा जुटाने का आरोप लगा है. सिपाही की फेसबुक से हमास के समर्थन में चंदा मांगने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी शिकायत एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट कर की गई है. पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद साइबर सेल को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गुरुवार दोपहर एक्स पर यूपी सरकार, डीजीपी, यूपी पुलिस आदि अफसरों से अनुपम तिवारी नामक युवक ने फोटो टैग कर शिकायत की है. इस स्क्रीन शॉट में बरेली के सिपाही सोहेल अंसारी का फेसबुक अकाउंट होने की बात सामने आई है. उसकी डीपी पर फोटो पुलिस की वर्दी में लगी है. प्रोफाइल पर सिपाही का नाम सोहेल अंसारी लिखा है.
इसके अलावा दूसरा फोटो फेसबुक की स्टोरी का है. इसमें फिलिस्तीन संगठन हमास के के लिए रुपए भेजने की बात कही गई है. ट्वीट करने वाले अनुपम तिवारी ने लिखा है कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक कांस्टेबल ने फिलिस्तीन के लिए चंदे की मांग की है. इस मामले में ट्वीट होने के बाद पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके साथ ही साइबर सेल को प्रकरण के संबंध में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, यूपी पुलिस पहले से ही इसराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध होने के बाद से सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग कर रही है. सोशल मीडिया पर खुराफात करने वालों की हर गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है. किसी भी तरह की खुराफात होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा चुकी है. मगर, इसके बाद भी यूपी पुलिस के सिपाही पर हमास के लिए चंदा जुटाने का आरोप लगा है. यह बात सही है, या गलत. इसकी जांच साइबर से बारीकी के साथ कर रहा है.
ट्वीट करने वाले युवक ने लिखा है कि भारत देश आज इजराइल के साथ खड़ा है. मगर,उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक कांस्टेबल फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है. उन्हें भरोसा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा. इस मामले में ट्वीट होने के बाद से अफसरों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में साइबर सेल बरेली को प्रकरण के संबंध में जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली
Also Read: गोरखपुर: अपने महावत को भी नहीं पहचान रहा हाथी, कुछ महीने पहले कलश यात्रा में तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट