Bareilly News: बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटा लटूरी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने जमकर तांडव किया. तीन घरों में घुसे बदमाशों ने 22 हजार रुपए नगद, लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान साफ कर दिए. बदमाशों ने घरवालों को कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी. चौथे घर में घुस रहे बदमाशों की आहट पर परिजनों ने शोर मचा दिया. इससे खफा बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग से पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बरेली में बदमाशों के आतंक से दहशत फैल गई है. सूचना पर सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज गोविंद सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि पहली घटना सीबीगंज के लटूरी गांव में जाफरा पत्नी भूरे शाह के घर में हुई. जाफरा ने बताया कि वो अपने कमरे में सो रही थी. दूसरे कमरे में उसका पुत्र नशीर और बहू रबीना सो रही थी. एक और कमरे में ताला लगा था. बदमाश घर में घुसे. दोनों कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी. बंद कमरे का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, मांग पट्टी, जेबरी, कपड़े आदि चोरी कर लिए. सात माह पूर्व भी इसी घर में चोरी हुई थी.
इसके बाद बदमाशों ने इसी गांव में जीशान पुत्र निसार, शमशेर, इकबाल, इमरान, फिरोज पुत्र नसीम आदि लोगों के घरों के बाहर से दरबाजा बंद कर दिया. फिर, बदमाश परवीन पत्नी शहजाद खान के घर में घुस गए. बदमाशों ने कमरे में रखे बख्सा आदि को खंगाल डाला. मगर, उन्हें कोई सामान नहीं मिल सका. आहट होने पर परिवार जनों ने शोर मचा दिया. शोर शराबा सुनकर फिरोज भी घर से बाहर दरवाजे पर निकले. फिरोज ने बदमाशों को देखकर अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया.
यहां से बदमाश पड़ोस के अटाकायस्थान गांव पहुंचे. यहां बदमाश एहसान अली पुत्र हैदर अली के घर में घुस गए. उनकी पत्नी रफत जहां पुत्र समदीन, पुत्री शहरीन, सना, शिफा के साथ ऊपर बने कमरे में सो रही थी. दीवार के सहारे बदमाश घर में घुसे. सबसे पहले बदमाशों ने रफत के कमरे में बाहर से कुंडी लगाई. इसके बाद नीचे बने कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 22 हजार रुपए नगद, सोने की चूड़ी, झाले गले का हार, उनकी विवाहित बेटी नसरीन के रखे सोने के झाले, चूड़ी, सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. परिजनों ने अजान की आवाज सुन दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद था. उन्होंने किसी तरह अपने कमरे का दरवाजा खुलवाया.
बदमाश इसी गांव में ब्रजपाल पुत्र राजाराम के घर पहुंचे. आहट होने पर बृजपाल ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर सामने वाले मकान में सो रहे उनके भाई गोविंद राम (55), गोविंद राम का बेटा दीपक (30), बेटी रजनी (19) दरवाजा खोलकर गेट पर पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोविंद राम गंभीर रूप से घायल हो गए. दीपक और रजनी भी छर्रे लगने से घायल हो गई. यहां से बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गांव में ताबड़तोड़ घटनाओं से दहशत फैल गई.
Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन पर सिपाही से मारपीट और लूटपाट, सीआईटी भावेश शर्मा समेत तीन टीटीई पर मुकदमा दर्जहथियारों से लैस बदमाशों ने घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद तीन लोगों को गोली मार दी. मगर, पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस ने दीपक की तहरीर पर अशोक पुत्र विलासी, केहरी, विनोद पुत्र सोहन लाल निवासी अटाकायस्थान के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)