9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

बरेली में एक युवक का शव गन्ने के खेत में फांसी पर लटका हुआ मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस पहुंची गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को एक युवक का शव गन्ने के खेत में फांसी पर लटका हुआ मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया. घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद रिश्तेदारों के साथ ही तमाम गांव के लोग पहुंच गए.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के ढका गांव निवासी रोहित (20 वर्ष) का शव गांव के पास गन्ने के खेत में फांसी पर लटका हुआ मिला है. मृतक के चाचा नन्हे ने बताया कि पिछले दिनों उसके भतीजे रोहित का गांव के कुछ युवकों से कटहल के पत्तों को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते वह रोहित से रंजिश मानते थे. रोहित गांव के पास गन्ने के खेत की रखवाली करने गया था. मगर, वह घर नहीं लौटा. इसके बाद तलाश की गई. गांव के लोगों ने रविवार सुबह रोहित का शव गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से लटका होने की जानकारी दी.

Also Read: बरेली में अस्पताल का बिल भरने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, दूसरी घटना में छात्रा की मौत 5 जख्मी
घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस पहुंची गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया. मृतक के परिजनों ने गांव के रहने वाले दो युवकों पर हत्या का शक का आरोप लगाया. इसके साथ ही पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही. इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की कवायद में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें