बरेली. दिल्ली निवासी नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग बरेली में उठी है.इसके लिए मुस्लिम संगठन ने जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है.नाबालिग लड़की के हत्यारे को फांसी देने की मांग की.एक मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.उन्होंने नारेबाजी कर हत्या का विरोध कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा.इसके अलावा बरेलवी उलमा ने नाबालिग लड़की की हत्या का विरोध किया.बोले, ऐसी घटनाएं समाज, और मुसलमानों के लिए कलंक हैं.28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग किशोरी की हत्या हो गई थी.इसके विरोध में बरेली के आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की.उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा.आरोपी को बहशी दरिंदा बताकर फांसी की सजा देने की मांग की. नाबालिग लड़की के हत्यारे साहिल को फास्टट्रैक कोर्ट द्वारा एक माह के अंदर फांसी की सजा देने की मांग की.आम आवाज संस्था के पदाधिकारियों ने नाबालिग लड़की के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की. ज्ञापन देने वालों में सय्यद शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर, सलमान शमसी, सय्यद तबरेज अली, नदीम बाबू, एडवोकेट फहत खान, एडवोकेट शबाना,सय्यद कासिम अली, शारिक सैफी, मोइन साबरी,मुहम्मद हसीन, दानिश कुरैशी, बासित हुसैन आदि मौजूद थे.
दरगाह आला हजरत के उलमा मौलाना शहाबुद्दीन ने दिल्ली की घटना पर अफसोस जताया.इसके साथ ही आरोपी साहिल को सख्त सजा देने की मांग की.उन्होंने अपने मजहब की लड़कियों से शादी करने की बात कही.बोले, नाम बदलकर, या हाथ में कलावा बांधकर लड़कियों को फसाना गुनाह है. इससे खुद को बचाना होगा. दिल्ली जैसी घटनाओं से मुसलमानों की छवि खराब होने की बात कही.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद