20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के निजी अस्पताल में कराया था ​पथरी का ऑपरेशन, दर्द होने पर गायब मिली किडनी, 10 वर्ष बाद एफआईआर दर्ज

बरेली में पथरी के ऑपरेशन के नाम पर एक व्यक्ति की किडनी निकाल ली गई. पीड़ित ने मामले में एफआईआर को लेकर थाना पुलिस से लेकर अफसरों के चक्कर काटने. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.अब दस वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में जनकपुरी में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर मरीज ने पथरी के ऑपरेशन के नाम पर किडनी चोरी का आरोप लगाया है. इस मामले में 10 वर्ष बाद कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉकिंस निवासी सखावत हुसैन ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उसके पेट में अक्सर दर्द होता था. दर्द कम होने को लेकर कई बार दवा ली. लेकिन आराम नहीं मिला. उसने यह बात अपने रिश्तेदार नूर अहमद को बताई. रिश्तेदार नूर अहमद ने शहर के जनकपुरी में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर से अच्छी जान पहचान होने की बात बताई. उन्हीं डॉक्टर को दिखाने की बात कही.

सखावत हुसैन के मुताबिक वह प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर को दिखाने पहुंचा. डॉक्टर ने पेट का अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड में किडनी में पथरी होने की बात सामने आई. इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी. डॉक्टर की सलाह पर सखावत हुसैन ने वर्ष 2013 में पथरी का ऑपरेशन कराया. डॉक्टर ने उसे 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा. मगर, अस्पताल से छुट्टी होने के बाद फिर पेट में दर्द हुआ.

Also Read: मुजरफ्फरनगर: पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत आज, बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़े फैसले की तैयारी

इस पर सखावत ने फिर डॉक्टर को दिखाया. लेकिन, आराम नहीं हुआ. इसके बाद दो अलग-अलग सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया. दोनों अल्ट्रासाउंड में पेट में दाहिनी किडनी नहीं होने की बात सामने आई. पीड़ित सखावत ऑपरेशन करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल के आरोपी डॉक्टर के पास एक बार फिर पहुंचा.

इस बार आरोपी डॉक्टर ने मिलने से इनकार कर दिया. इस वजह से उसने पुलिस से शिकायत की. मगर, पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद सखावत ने 156/3 में कोर्ट में मामले को लेकर अपील की. मामले को लेकर साल दर साल गुजरते गए.

अब 10 वर्ष की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित ने डॉक्टर पर किडनी तस्करी का भी आरोप लगाया है. इस मामले में इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण श्रीवास्तव का कहना है की कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखा गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें