बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के खुर्रम गौटिया में बिजली विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड (सुबह को बिजली छापा) मारा था. यहां कुछ घरों में केबिल डालकर बिजली चोरी का आरोप है. टीम ने केबिल डालकर चोरी करने वालों से कनेक्शन के प्रपत्र मांगे. आरोपियों पर कागज दिखाने के बजाय बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई), और संविदा कर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का आरोप है. बिजली कर्मियों ने भागकर जान बचाई. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शहर में बिजली कटौती और को लेकर हाहाकार मचा है. लोग बिजली कटौती से परेशान हैं, तो वहीं बिजली विभाग का कहना है कि बिजली चोरी के कारण बिजली आपूर्ति कराने में दिक्कत आ रही है. जिसके चलते बिजली विभाग की टीमें मॉर्निंग रेड कर रही हैं.बिजली विभाग के जेई प्रवीण कुमार, संविदा कर्मी शाहिद, सुरेश, दिनेश पाल सिंह, भरत वीर सिंह के साथ खुर्रम गोटिया में मॉर्निंग रेड में चेकिंग की थी.उनका आरोप है कि कुछ घरों में चोरी की केवल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी.
Also Read: बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन की विदाई से पहले भाई की मौत
उपभोक्ता ऋषि यादव के घर के खंभे से अतिरिक्त केवल डालकर चोरी का आरोप है. उपभोक्ता ने टीम को देखकर केवल खींच ली. टीम ने कनेक्शन संबंधी कागज मांगे, तो उन्होंने तीम के साथ धक्का-मुक्की की. बिजली विभाग की टीम ने ऋषि यादव, श्रवण यादव और अमन यादव पर बंधक बनाकर मोबाइल छीनने, और मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.हालांकि, आरोपियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर चेकिंग के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली