13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें कैसे आया हिरासत में…

बरेली पुलिस ने एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज निवासी युवक उन्नाव जनपद में तैनात सिपाही की वर्दी पहनकर रौब गांठ रहा था. उसको बारादरी थाने की मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज ने हिरासत में लिया. इसके बाद पुछताछ की जा रही है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज निवासी युवक उन्नाव जनपद में तैनात सिपाही की वर्दी पहनकर रौब गांठ रहा था. उसको बारादरी थाने की मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज ने हिरासत में लिया. इसके बाद पुछताछ की. आरोपी ने वर्ष 2020 बैच का सिपाही बताया. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बरेली के तेजतर्रार एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. मगर, इसी दौरान मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार को त्रिमूर्ति चौराहे के पास पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर घूम रहा था. उससे इंचार्ज ने जानकारी की. आरोपी युवक ने खुद को पुलिस कास्टेबल बताया. चौकी इंचार्ज को शक हुआ. इसके बाद पूछताछ की गई, तो वह सकपका गया. उससे नाम और तैनाती स्थल पूछा गया. उसने अपना नाम रोहित राठौर बताया. खुद को प्रयागराज जनपद के सिविल लाइंस थाना निवासी सुभाषनगर होने की बात कही.

आरोपी के दिए सारी जानकारी गलत मिले

इसके साथ ही वर्ष 2020 बैच पुलिस कर्मी बताकर अपना पीएनओ नंबर 202730835 बताया. बोला, पुलिस लाईन हरदोई में तैनात है. उत्तर पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उसका पीएनओ नंबर डाला गया तो उक्त पीएनओ कार्तिक चौधरी का आया है. सिपाही कार्तिक चौधरी मूल रूप से बिजनौर जनपद का है, जो उन्नाव जनपद में तैनात पाया गया. आरोपी का नाम रोहित राठौर था. उसके खिलाफ बारादरी थाना पुलिस ने धारा 420/171 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपी के बारे में प्रयागराज जनपद से भी जानकारी की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें