24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: बाजार में बिक रहा नकली टॉयलेट क्लीनर, खेप बरामद, उत्तराखंड से डिब्बे और रैपर मंगाता था गिरफ्तार आरोपी

बरेली में नकली टॉयलेट क्लीनर के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है. आरोपी शख्स धड़ल्ले से इसे अंजाम दे रहा था. कई जनपदों में डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के साथ ऑनलाइन बिक्री के जरिए इस नकली टॉयलेट क्लीनर को खपाया जा रहा था. मामले में उत्तराखंड कनेक्शन भी सामने आया है.

Bareilly: बरेली पुलिस ने नकली टॉयलेट क्लीनर बनाने और बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हार्पिक ब्रांड के नकली टॉयलेट क्लीनर की बोतलें मिली हैं. जानकारी में सामने आया है कि यूपी के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के बाजार में नकली हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) की बिक्री काफी समय से हो रही थी.

यह हार्पिक बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर के सैलानी में तैयार किया जा रहा था. मगर, इसके लिए डिब्बे और रैपर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आते थे. कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली हार्पिक की खेप पकड़ी. इसके बाद धोखाधड़ी, और कंपनी कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

हार्पिक कंपनी के अधिकारियों को बरेली मंडल के जनपदों के बाजार में काफी समय से नकली हार्पिक की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थी. इसके बाद कंपनी के हरियाणा के पंचकूला निवासी रीजनल मैनेजर संजीव कुमार बरेली पहुंचे. उन्होंने बाजार में नकली हार्पिक की बिक्री की जांच की. इसके बाद जानकारी के आधार पर बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी निवासी वशीर रजा के यहां तक पहुंच गए.

Also Read: UP STF की बड़ी कार्रवाई, कौशांबी में सवा लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, मौके से कारबाईन-पिस्टल बरामद

उन्होंने बड़ी मात्रा में नकली हार्पिक पकड़ लिया. मगर, आरोपी संजीव के साथ अभद्रता करने लगा. संजीव कुमार ने बारादरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मात्रा में वशीर रजा को नकली हार्पिक की खेप के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के ठिकाने से 200 और 500 मिलीलीटर के डिब्बे बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं. इन डिब्बों और रैपर की सप्लाई उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही थी. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

जिलों में बनाए डिस्ट्रीब्यूटर

नकली हार्पिक की सप्लाई करने वाले बशीर ने जिलों में डिस्ट्रीब्यूटर भी बना लिए थे. इसके साथ ही ऑनलाइन बिक्री के लिए इंडिया मार्ट डॉट कॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बरेली में पकड़ा गया था नकली एशियन पेंट्स

इससे पहले बरेली में एशियन कंपनी का नकली पेंट्स भी पकड़ा गया था. सीबीगंज थाना क्षेत्र में नकली एशियन पेंट्स बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई थी. यहां काफी समय से बड़ी कंपनियों का नकली पेंट्स बनता था. बरेली में बड़ी सीमेंट कंपनियों का नकली सीमेंट बनाने की भी चर्चा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें