14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस दारोगा पर अश्लील हरकत-रेप की धमकी का आरोप, पीलीभीत में निलंबित, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बरेली में तैनात रहे एक दारोगा पर महिला अश्लील हरकत और रेप की धमकी का आरोप लगाया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दारोगा इस समय पीलीभीत में तैनात है और उस पर बरेली में तैनाती के दौरान और भी आरोप लगे थे, हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हई.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला ने फोन पर वीडियो कॉल कर दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया.पीड़ित महिला की तहरीर पर बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोपित दारोगा वर्तमान में पीलीभीत जनपद के घुंघचाई थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात है. एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा ने आरोप के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है. इससे पहले दारोगा को बरेली के भमौरा थाने में प्रभारी निरीक्षक भी बनाया जा चुका है. वहीं शाहामतगंज चौकी इंचार्ज की भी जिम्मेदारी दी गई थी.

उस वक्त भी आरोपित दारोगा के खिलाफ शिकायत की गई थी. मगर, कुछ शिकायतों की जांच में दारोगा को निर्दोष पाया गया. यह मामला भी हनी ट्रैप से जुड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन, इस मामले में पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है. इससे जल्द सही घटना का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: World Food Safety Day 2023: सेहत ब‍िगाड़ रही म‍िलावटखोरी, असली-नकली की पहचान ही अनसेफ फूड से बचाएगी जान

पीड़ित महिला की पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक एक अंजान नंबर से उसके पास कॉल आई थी. महिला ने कॉल उठाई. इस पर कॉल करने वाले खुद को दारोगा बताकर उस पर रौब झाड़ा और अश्लील हरकत की. इसके कुछ देर बाद दोबारा वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की और फोन डिस्कनेक्ट करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.

इस मामले में पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला के पति की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर लोड करने की बात सामने आई है.

पीड़ित महिला का कहना है कि अंजान नंबर से उसके पास पहली बार फोन आया था. मगर, पहली बार किसी के भी सीधे फोन पर बात कर अश्लील हरकत करने और सीधे तौर पर अपनी पहचान उजागर करने के कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है.

आरोपित दारोगा बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने में भी तैनात रह चुका है. इसके साथ ही जिले की शाहामतगंज चौकी, थाना क्योलड़िया और भमौरा प्रभारी जैसे पदों पर भी दारोगा की तैनाती रही है. उस वक्त भी दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. हालांकि जांच में इनकी पुष्टि नहीं हुई और दारोगा को महकमे ने निर्दोष करार दिया.

इसके बाद दारोगा का पीलीभीत जनपद में तबादला हो गया. मगर, अब पीलीभीत में तैनाती के दौरान भी बरेली की महिला के शिकायत करने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस महकमे में आरोपित दारोगा के खिलाफ किसी के पीछे पड़े होने की चर्चा है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें