19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचन से दूर होने लगीं सब्जियां, बरेली में हरा धनिया टमाटर से भी ज्यादा महंगा, जानें क्यों बढ़े दाम

देश में आम जनता सब्जियों के आसमान आसमान छूते दाम में त्रस्त है. वही बरेली में हरा धनिया टमाटर से भी अधिक महंगा हो गया है. बरेली में हरा धनिया 150 रूपये किलो बिक रहा है, जबकि टमाटर की कीमत 130 रूपये किलो रह गई है.

Bareilly : सब्जियों के दाम में कमी नहीं आ रही है. यह आम आदमी के किचन से दूर होने लगीं हैं. बरेली में हरा धनिया टमाटर से भी अधिक महंगा हो गया है. बरेली में हरा धनिया 150 रूपये किलो बिक रहा है, जबकि टमाटर की कीमत 130 रूपये किलो रह गई है. टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार भी फिक्रमंद है. जिसके चलते टमाटर के दाम नीचे लाने की कोशिश शुरू हो गई है. मगर, बाकी सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं.

बरेली डेलापीर मंडी में गोभी 70 रूपये किलो, हरी मिर्च 80 से 90 रूपये किलो, भिंडी 35 से 50 रूपये किलो, तुरई 40 से 50 रूपये किलो, अर्बी 35 से 40 रूपये किलो, कटहल 25 रूपये, गंगा फल 18, नया आलू 20, और शिमला मिर्च 28 रूपये किलो तक बिक रही है. हालांकि, सब्जियों के दाम बढ़ने की मुख्य वजह बारिश और मीट न मिलने की बात सामने आ रही है. बड़ी संख्या में लोग मीट का सेवन करते हैं. मगर, सावन के चलते मीट की दुकान बंद हैं. इसलिए मीट के शौकीन भी सब्जियों पर आ गए हैं.

मंडी समिति बेचेगी सस्ता टमाटर

बरेली के साथ-साथ देश भर में टमाटर की महंगाई को लेकर हाहाकार मचा है. मगर, शुक्रवार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरेली कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट पर कैंप लगाकर 75 रूपये किलो के दाम में टमाटर की बिक्री होगी. सस्ते दाम में टमाटर मिलने की सूचना गेट पर नोटिस चस्पा की गई है. मंडी समिति ने पिछले दिनों भी सस्ते दाम पर टमाटर बेचे थे. बरेली डेलापीर मंडी समिति के अध्यक्ष शुजा उर्ररहमान ने बताया की मंडी समिति में सस्ते दामों पर कैंप लगाकर शुक्रवार को बेचे जाएंगे. कोई भी ग्राहक आकर खरीद सकता है.

महंगी हुई दाल और फल

महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है. हरी सब्जियों के बाद दाल की कीमतें भी काबू से बाहर होने लगीं हैं. बरेली के बाजार में 80 से 100 रूपये किलो तक बिकने वाली अरहर की दाल की थोक कीमत 145 से 150 रूपये किलो तक हो गई है. यह रिटेल में 165 से 175 रूपये किलो तक है. इसके साथ ही 70 से 80 रूपये किलो तक बिकने वाला चना. अब 100 से 110 रूपये किलो तक बिक रहा है.

लाल मिर्च 280 से 350 रूपये किलो तक पहुंच गई है. इसके अलावा मूंग, उर्द, मसूर आदि दालों की कीमत में भी इजाफा हुआ है. जीरा की कीमत 700 रूपये किलो तक आ गई है, जो आम आदमी की खरीद से बाहर हो चुका है. वही सावन के महीने में हिंदू समाज के लोग व्रत रखते हैं. जिसके चलते फलों की मांग बढ़ गई है. बरेली में सावन के चलते सेव, केला, आम समेत सभी फलों के दाम में इजाफा हुआ है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें