Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर तैनात सिपाही धनीराम शाक्य (32) की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. सिपाही का 14 अक्टूबर को थाने से घर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था. घायल सिपाही का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
जनपद एटा के साहवर निवासी धनीराम शाक्य जंक्शन के जीआरपी थाने में तैनात थे. उनका 17 दिन पूर्व थाने से घर जाते वक्त थाना सुभाष नगर के पास अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया. घायल सिपाही को रात में शहर के डीडीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह घायल सिपाही की मौत हो गई.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में मृतक सिपाही की पत्नी राजवती ने थाना सुभाष नगर में अज्ञात वाहन के खिलाफ 15 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यहां से परिजन शव को जनपद एटा के सहावर ले जाएंगे. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि मृतक सिपाही के दो बच्चे हैं. बड़े की उम्र छह वर्ष, तो छोटे की चार वर्ष है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में बदमाशों ने तीन घरों में की लाखों की लूटपाट, फायरिंग में पिता-पुत्र समेत तीन घायल
इधर, बरेली जंक्शन थाना जीआरपी पुलिस ने रविवार सुबह चोरी की योजना बनाते हुए तीन चोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दिल्ली के रहमानिया मस्जिद चौहान बागड़ थाना जाफराबाद निवासी मुहम्मद सोहेल, सीलमपुर मार्केट थाना सीलमपुर जाफराबाद निवासी सलमान और बरेली के थाना इज्जत नगर निवासी सोहेल को हिरासत में लिया है.
Also Read: Bareilly News: ‘कभी लव मैरिज मत करना’, खुदकुशी से पहले बनाये गये वीडियो में युवक का छलका दर्द
गिरफ्तार किए गये आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ. थाना अध्यक्ष अनिराम ने बताया यह ट्रेनों में चोरी करते थे. चोरी की योजना बनाते हुए खन्ना बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद