11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, फिर किया खुदकुशी का प्रयास, हालत नाजुक

Bareilly News: बरेली में एक सनकी पति ने पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी, घटना के दो दिन बाद युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की. फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही आरोपी के दोस्त की तलाश जारी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने वाले सनकी पति ने खुदकुशी (Suicide) करने की कोशिश की है. उसने शुक्रवार को अपनी गर्दन काट ली, जिसके चलते गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश में थी. मगर, सनकी पति को पत्नी की हत्या के बाद पछतावा होने लगा. इसके बाद उसने खुद की जान लेने की कोशिश की है.

पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की कोशिश

दरअसल, शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बानखाना निवासी विकास सक्सेना को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसने अपनी गर्दन धारदार हथियार से काटकर जान खुदकुशी की कोशिश की है. विकास ने दो दिन पहले गुरुवार को अपने दोस्त के साथ पत्नी निशी कश्यप की उसके घर से कुछ ही दूरी पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. उसके मायके वालों ने पति विकास और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया था.

अस्पताल में भर्ती आरोपी की हालत नाजुक

इसके साथ ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने विकास के भाई आकाश को हिरासत में ले लिया, जबकि विकास अपने चाचा के घर में छिपा हुआ था. यहां पर उसने खुद की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करके जान देने की कोशिश की. उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. डॉक्टर ने उसकी हालत को नाजुक बताई है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में शराबी युवक ने कर दिया कुछ ऐसा की रोकनी पड़ी ट्रेन, फिर ड्राइवर ने जमकर की धुनाई
अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. डॉक्टर की अनुमति के बाद ही उसे जेल भेजा जाएगा. पुलिस अन्य आरोपी की भी तलाश में जुटी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें