18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को स्टूडेंट ने मारी गोली, गंभीर हालत में निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बरेली में एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को एक स्टूडेंट ने गोली मार दी है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि इंस्टीट्यूट के एक छात्र ने चेयरमैन गोली मार दी है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को एक स्टूडेंट ने गोली मार दी है. इससे मैनेजमेंट कॉलेज के साथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चेयरमैन को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, इसके बाद पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार बरेली-शाहजहांपुर रोड पर फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थित लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को बुधवार दोपहर कॉलेज के एक स्टूडेंट ने गोली मार दी. इसके बाद स्टूडेंट फरार हो गया. इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया.

इंस्टीट्यूट के एक छात्र ने चेयरमैन को मारी गोली

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशांकर पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने कॉलेज के टीचर की मदद से घायल चेयरमैन को बरेली नैनीताल रोड स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज को भर्ती कराया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कॉलेज स्टाफ ने पुलिस को बताया कि इंस्टीट्यूट के ही एक बी फार्मा के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि इंस्टीट्यूट के एक छात्र ने चेयरमैन गोली मार दी है.

Also Read: पैरोकार के ऊपर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, फायर मिस होने से बची जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस

गोली क्यों मारी गई. इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है. बताया जाता है की लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अभिषेक ने आरोपी स्टूडेंट को कॉलेज में मोबाइल लाने पर सस्पेंड कर दिया था. इससे खफा आरोपी स्टूडेंट ने घटना को अंजाम दिया है. इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि घायल चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. आरोपी स्टूडेंट की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर घटना को सच्चाई जानी जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें