19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- मदरसों में मनाएं योग दिवस, दूर होंगी जिस्म की बीमारियां और मिलेगा सुकून

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसका समर्थन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा​ कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने योग दिवस से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मदरसों में शानदार तरीके से मनाया जाना चाहिए. योग जिस्म की बीमारियों को दूर करने के साथ ही दिल और दिमाग को सुकून देता है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि योग शरीर की सुस्ती दूर करता है, तो वहीं चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में भी मददगार है. 21 जून को बरेली सहित पूरे प्रदेश, देश और दुनिया में योग दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच मौलाना के बयान से उलमा में चर्चा शुरू हो गई है.

मौलाना ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसलिए मदरसों, स्कूल और कॉलेजों में भी योग कराया जाएगा. योग स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. दुनिया के हर व्यक्ति को अपने जिस्म की बीमारियों को दूर करने के लिए योग करना चाहिए.

Also Read: लखनऊ: एक हजार रुपए में खप रहा था बचपन, 30 नाबालिग बच्चों ने रेस्क्यू के बाद इस तरह बयां किया दर्द, केस दर्ज
परिजनों के साथ करें योग

मौलाना ने कहा कि हमें अपने और परिवार के सभी छोटे बड़े सदस्यों के साथ योग करने की जरूरत है. क्योंकि, पहले खानकाहों (दरगाह) पर मुरीद (शिष्य) बनने से पहले उनको कम से कम 40 दिन योग के मरहेले से गुजरना पड़ता था. उन्होंने योग को किसी भी धर्म से जोड़ कर नहीं देखने की बात कही. मौलाना ने कहा कि इस अच्छे कार्य का सभी को फायदा उठाना चाहिए.

बयान देकर चर्चा में रहते हैं मौलाना

मौलाना शहाबुद्दीन इससे पहले भी कई अहम बयान दे चुके हैं. वह हर दिन कोई न कोई बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से लोकसभा सांसद डॉ. एसटी हसन ने मदरसों में योग को लेकर नाराजगी जताई थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें