12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: ऑटो सवार बदमाशों ने बदायूं के मिर्च व्यापारी को लूटा, रिपोर्ट दर्ज

बरेली में बदायूं के एक मिर्च व्यापारी को ऑटो सवार बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद बदमाशोें को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदमाशों ने रास्ते में ऑटो लगाकर व्यापारी से लूटपाट की है. वह बदायूं से मिर्च लेकर डेलापीर मंडी आ रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने बदायूं रोड पर घटना को अंजाम दिया. बुधवार को एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

बदायूं के थाना वजीरगंज पिपरिया सैदपुर निवासी शिवदयाल ने बताया कि वह मंगलवार रात अपने गांव से पिकअप में मिर्च भरकर डेलापीर मंडी आ रहा था. इसी दौरान सुभाषनगर महेशपुर ठाकुरान रेलवे क्रासिंग के पास शाम लगभग साढ़े छह बजे एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपना ऑटो उनके पिकअप के आगे लगा दिया. इसके बाद ऑटो से लगभग चार लोग उतर कर आये और उनके ड्राइवर पर तमंचा तान दिया.

बदमाशों ने शिवदयाल को गाड़ी से बाहर निकाल कर उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वह रॉड के हमले से बचने की कोशिश में थे जिसके चलते रॉड उनकी आंख को छूती हुई निकल गई. बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए उनके पास रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. चीख पुकार सुन आस पास से गुजर रहे राहगीर उनकी ओर आने लगे तो बदमाश वहां से भाग गये.

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की साजिश उनकी पूरी गाड़ी लूटने की थी. वहीं इस मामले की शिकायत उन्होंने करगैना चौकी में की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर मामले की शिकायत उन्होंने एसएसपी से की, जिसके बाद बुधवार शाम सुभाषनगर पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें