बरेली. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित मेयर, चेयरमैन, पार्षद और सभासदों के विजयी जुलूस पर रोक थी. इसको लेकर प्रत्याशियों को पहले ही हिदायत भी दी गई थी. मगर, इसके बाद भी बरेली की नगर पंचायत देवरनिया से पहली बार नवनिर्वाचित चेयरमैन कलीम अंसारी पर जीत का खुमार इस कदर चढ़ गया कि वह समर्थकों के साथ विजयी जुलूस में कपड़े उतारकर नाचने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 9 दिन बाद वायरल हो रहा है. इसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मगर, इस मामले में देवरनिया पुलिस ने 9 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को हुई थी. इस चुनाव में बरेली की नगर पंचायत देवरनिया से निर्दलीय प्रत्याशी कलीम अंसारी ने जीत के बाद रात में समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला. इस जुलूस में उनके समर्थक काफी खुश हैं, तो वहीं चेयरमैन ने खुशी में अपने कपड़े ही उतार दिए. इसके बाद समर्थकों के साथ जमकर डांस किया. वह अपने पद की गरिमा भूल गए. इसको लेकर नगर पंचायत देवरनिया से लेकर जिला मुख्यालय तक चर्चा बनी हुई है. इस मामले में पुलिस के कार्रवाई न करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बताया जाता है कि देवरनिया थाना पुलिस ने चुनाव के दौरान कलीम अंसारी की काफी मदद की थी. इसको लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायतें भी आई थी. निर्दलीय प्रत्याशी की स्थानीय थाना पुलिस के मदद करने को लेकर भी चर्चा थी. मगर, अब विजयी जुलूस निकलवाने और निकलने के 9 दिन बाद भी कार्रवाई न करने को लेकर चर्चा है.
Also Read: बरेली में सियासत की शिकार हुई विवाहिता, चेयरमैन पद OBC होने पर पिछड़ी जाति की युवती से की शादी, हारने पर…
निर्दलीय प्रत्याशी कलीम अंसारी दूसरी बार चुनाव लड़े हैं. इससे पहले पिछली बार चुनाव हार गए थे. मगर दूसरी यानी इस बार कलीम अंसारी ने करीब 1000 मतों से जीत दर्ज की है. इसी खुशी में वह कपड़े उतारकर झूम रहे हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली