बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दल आईसीयू में पहुंच चुके हैं. मगर, अब नगर निकाय चुनाव में आपको ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश से इन दलों को खदेड़ने की जरूरत बताई. डिप्टी सीएम ने कहा कि लक्ष्मी जी फूल पर बैठकर आती हैं. सपा की साइकिल, बसपा के हाथी आदि पर बैठकर नहीं आती. डिप्टी सीएम ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम को चुनाव जीतने जिताने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है. निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड जीत का संकल्प दिलाया.
डिप्टी सीएम शहर के बदायूं रोड स्थित एक रिसॉर्ट में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि बरेली की जनता ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है. पिछली बार भाजपा के सभी 9 के 9 विधायकों को जिताया था. इस बार भी नौ में से 7 विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाई. आपके वोट से ही उत्तर प्रदेश और केंद्र में सरकार बनी है. इसी तरह नगर निकाय में भी भाजपा का परचम फहराने की जरूरत बताई. उन्होंने कमल के फूल पर वोट देने की बात कही. डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बोले, बरेली में पहले दंगे होते थे. मगर, भाजपा की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. क्योंकि, गुंडे और अपराधी यूपी से भाग गए हैं.
Also Read: बरेली के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से एक लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल ने शुरू की मामले की जांच
निकाय चुनाव में सरकार बनाने की जरूरत बताई. उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद धारा 370 हटवाने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराने की भी बात कही. डिप्टी सीएम ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इस दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, पूर्व मेयर सुभाष पटेल समेत प्रमुख लोगों ने भी संबोधन कर वोट मांगे. शहर के आईएमए हॉल में भाजपा ने प्रभावी प्रभावी वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे और अपराधियों की वजह से उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे. मगर, अब नहीं होते. उन्होंने सपा की पहचान गुंडे बताए. इसके साथ ही भाजपा को वोट देने की बात कही.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली