13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: मायावती की रैली में सिर्फ 999 लोगों की जुटेगी भीड़, ये है वजह

बसपा सुप्रीमों मायावती की बरेली में सात फरवरी को चुनावी रैली है. इस रैली में लाख या हजारों में भीड़ नहीं बल्कि सिर्फ 999 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

Bareilly News: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) सुप्रीमों मायावती की बरेली में सात फरवरी को चुनावी रैली है. इस रैली में लाख या हजारों में भीड़ नहीं बल्कि सिर्फ 999 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड गाइडलाइन के मुताबिक 1000 लोगों को ही रैली करने की छूट दी गई है. इससे अधिक रैली में भीड़ होने पर कोविड के तहत महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज हो सकता है. जिसके चलते बसपा नेताओं ने सात फरवरी को होने वाली मायावती की रैली में 999 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

इसके लिए रैली स्थल पर गिनती से ही प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को अंदर लिया जाएगा. बाकी लोग डिजिटल तरीके से घर पर ही मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर रैली को देख सकेंगे. इस रैली में बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की 25 विधानसभाओं के कार्यकताओं और मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश होगी.

Also Read: बरेली में इस बार प्रत्याशी फोन की घंटियां बजाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट, कार्यालय पर बने वार रूम
बसपा संगठन ने मांगा रैली मैदान

जिला प्रशासन से बसपा के संगठन पदाधिकारियों ने बीसलपुर रोड पर राधा माधव स्कूल के सामने का मैदान मांगा है. यहां कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक 999 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके लिए जिम्मेदारी दे दी गई हैं. बसपा के प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने मायावती की रैली को लेकर बैठक की.

2007 में बनाई पूर्ण बहुमत की सरकार

बसपा ने यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ 2007 में सरकार बनाई थी, लेकिन इसके बाद 2012 और 2017 में सरकार नहीं बना सकीं. बसपा का बेस वोट (दलित में जाटव) साथ खड़ा रहा है. इसी उम्मीद के साथ बसपा एक बार फिर सत्ता में काबिज होने की उम्मीद लगाए बैठी है.

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष को कराया शामिल

प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन और जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नूर अहमद को पार्टी के तुलसी नगर कार्यालय पर शामिल किया. उनको बड़ी संख्या में लोगों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

Also Read: वाणिज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान जब्त किये 34 लाख रूपए की सुपारी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें