15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pilibhit News: सात दिन से लापता किसान का गन्ने के खेत में मिला शव, तीन पर हत्या का मुकदमा

पीलीभीत में सात दिन से लापता किसान का गन्ने के खेत में शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सात दिन से लापता एक किसान की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा भरा है. परिजनों ने रुपयों के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जनपद के थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सिकलापुर निवासी सियाराम (40) 20 नवंबर की शाम रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले. इस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तलाश की. मगर, वह नहीं मिले. इसके बाद शनिवार सुबह मोहनपुर गांव के एक गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Also Read: Pilibhit News: महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाये गंभीर आरोप, FIR दर्ज

मृतक सियाराम के भाई कड़ेराम ने आरोप लगाया है कि घटना वाले दिन गांव का ही रहने वाला लोचन प्रसाद सियाराम को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया था. परिजनों की मानें तो सियाराम ने दीपावली पर जुएं में डेढ़ लाख रुपये जीते थे. फारुख कबाली, हरप्रसाद और लोचन प्रसाद से सियाराम का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते 20 नवंबर की देर रात लोचन प्रसाद सियाराम को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग सका. परिजनों का कहना है कि युवक की लेनदेन के विवाद के चलते हत्या की गई है.

Also Read: Pilibhit Tiger Reserve: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बना टाइम टेबल, दो शिफ्ट में घूमने की इजाजत

न्यूरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लापता युवक का शव खेत में देखा गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी लीलावती की ओर से फारूक कबाड़ी, लोचन व हरप्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

(रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें