Bareilly News: पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर के रेलवे मैदान में देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. मेरठ से शुरू होने वाला एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 जिलों से होकर प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंचेगा. इस पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम जनता को संबोधित करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान 11.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बरेली के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान 12:10 बजे त्रिशूल एयरबेस आएगा. यहां बरेली के अफसर पीएम का स्वागत करेंगे. पांच मिनट के चेंज ओवर के बाद प्रधानमंत्री एमआई-17 हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के रेलवे मैदान पर आयोजित रैली स्थल के लिए रवाना होंगे.
यहां रेलवे मैदान के पास बने हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर 1 बजे मंच पर पहुंचेंगे. मंच पर 1 से 2 बजे के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के साथ ही उपलब्धियों को गिनाएंगे. इसके बाद 2 बजे मंच से हैलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां पर कुछ देर बातचीत करने के बाद हेलीपैड से उनका हेलीकॉप्टर बरेली के लिए उड़ान भरेगा.
बरेली आने के बाद पीएम विशेष विमान से 2:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का प्रोग्राम आने के साथ ही एसपीजी बुधवार दोपहर तक पहुंच जाएगी. एसपीजी के अफसर प्रशासन और पुलिस अफसरों के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जायजा लेंगे. इसके साथ ही बैठक कर दिशा निर्देश देंगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद