19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: धरने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, चार को नोटिस, इस वजह से नहीं दी गई इजाजत

बरेली: कानून व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को मौलाना तौकीर रजा खां के घर के आसपास तैनात कर दिया गया है. इस्लामिया ग्राउंड के रास्तों पर भी पुलिस तैनात है. जिससे कोई भी धरना स्थल तक नहीं पहुंच सके. मौलाना के धरने को लेकर कोतवाली पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है.

Bareilly : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को बुधवार को इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान में धरने की इजाजत नहीं दी गई. प्रशासन ने प्रदेश में हाई अलर्ट, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मौलाना से कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने को कहा. इसके बाद भी उनके अड़े होने के कारण मंगलवार देर रात के बाद मौलाना के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी को मौलाना तौकीर रजा खां के घर के आसपास तैनात कर दिया है. इस्लामिया ग्राउंड के रास्तों पर भी पुलिस तैनात है. जिससे कोई भी धरना स्थल तक नहीं पहुंच सके. अधिकारियों के मुताबिक मौलाना के धरने को लेकर कोतवाली पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है. इसमें 15 इंस्पेक्टर के अलावा दारोगा और सिपाही शामिल है. दो कंपनी पीएसी की व्यवस्था की गई है. इन्हें अलग-अलग प्वाइंट पर लगाया गया है.

कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने किसी भी कीमत पर धरना प्रदर्शन नहीं होने की बात कही है. साथ ही कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके साथ ही मामले में मौलाना के करीबी आईएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नफीस खां, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान, मीडिया प्रभारी मुनीर, इदरीसी और मुफ्ती एहसान उल हक चतुर्वेदी को नोटिस दिया गया है.

Also Read: ‘जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते’…वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनों पर साधा निशाना, उठाए सवाल
यूपी में बताया था जंगलराज

इससे पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सौदागरान स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें मौलाना तौकीर रजा खां ने पत्रकारों से बात कर देश में जंगलराज जैसी स्थिति बताई थी. उन्होंने कहा कि यूपी के हालात ठीक नहीं हैं, जो किसी से नहीं छिपे हैं, हर पढ़ा लिखा इंसान इसे महसूस कर रहा है. जुल्म की इंतहा हो गई है. उन्होंने विकास दुबे से लेकर अब तक जितने भी एनकाउंटर हुए हैं.उन सब की जांच की मांग की.

पुलिस और गुंडों के बीच बन गया गठबंधन

मौलाना ने आरोप लगाया कि पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है. इसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है. उन्होंने प्रदेश में अमन कायम रहने की बात कही थी. मगर, हालातों को बिगाड़ने का आरोप लगाया था. मौलाना ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर प्रदेश में हुए एनकांउटर को लेकर उन्हें 120 बी (साजिश रचने) का मुल्जिम बनाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री कहते हैं कि मिट्टी में मिला देंगे और मिट्टी में मिला देते हैं. उन्होंने कहा कि ये तीन हत्याओं का मामला नहीं है. प्रदेश में हुए सभी मामलों की जांच होनी चाहिए. न्यायलय को जांच करनी चाहिए. उन्होंने संविधान को बचाने के लिए धरने की बात कही थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें