29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली को सपा-बसपा ने जलाया दंगों की आग में, भाजपा में मुहब्बत से रहते हैं सभी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कासगंज में आयोजित रैली के दौरान बरेली के मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने कारोबार और खुशियों से गुलजार रहने वाली बरेली को जलाने की कोशिश की थी.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कासगंज में आयोजित रैली के दौरान बरेली के मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने कारोबार और खुशियों से गुलजार रहने वाली बरेली को जलाने की कोशिश की थी. हर कोई दंगों की आग से दहशत में था, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं. उसके बाद बरेली के लोग भी सुकून में हैं. अब बरेली के लोग रातों में सड़कों पर नहीं दौड़ते और ना ही घरों में पुलिस से छिपते हैं. वह रात को सुकून की नींद सोते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है. इसलिए बरेली समेत यूपी के लोग हंसकर त्योहार मनाते हैं. प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को लोगों ने एलईडी पर देखा. प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान काफी उत्साह नजर आ रहा था. इस दौरान लोग भगवा गमछा और टोपी लगाएं थे.

Also Read: सपा गठबंधन का यूपी से साफ हो जाएगा सुफड़ा, बीजेपी की बनेगी सरकार- अमित शाह ने भरी हुंकार

पीएम से पहले जिले के नेताओं ने भी संबोधन कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने की बात कही. पिछली बार भाजपा ने जो कहा, वह करके दिखाया है. अब जो वायदें करेंगे. उनको भी पूरा किया जाएगा.

Also Read: अलीगढ़ में चुनावी खर्च की तीसरी जांच रिपोर्ट आई सामने, सबसे कम 5333, सबसे अधिक 2121842 रुपये

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें