24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: बरेली-मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनें कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्ट

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 15211-15212 जननायक एक्सप्रेस को 15 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. 15529-15530 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल गुरुवार तक कैंसिल है. 15653-15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमरनाथ एक्सप्रेस 15 सितंबर तक कैंसिल है.

Bareilly News: भारतीय रेलवे के कई रूट पर ट्रेन निरस्त करने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं छह रेलगाड़ियों के रूट बदले गए हैं. ऐसे में यात्री अब नए सिरे को अपनी यात्रा का प्लान बनाने में जुट गए हैं.

टिकट कैंसिल करने के लिए लगी लंबी कतार

बरेली, मुरादाबाद और शाहजहांपुर स्टेशनों से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को अचानक रेलवे ने रद्द कर दिया. इस कारण टिकट कैंसिल करने वाले लोगों की लंबी लाइन लगी है. रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल की बगहा-बाल्मिकी रोड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, और बारिश के चलते कैंसिल की गई है. वहीं इन ट्रेनों के कैंसिल होने से महीनों पहले सफर का प्लान बनाने वाले यात्री काफी परेशान हैं.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 15211-15212 जननायक एक्सप्रेस को 15 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. 15529-15530 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल गुरुवार तक कैंसिल है. 15653-15654 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमरनाथ एक्सप्रेस और दरभंगा से अजमेर के बीच चलने वाली 05537-05538 दरभंगा-अजमेर स्पेशल 15 सितंबर तक कैंसिल है.

Also Read: बरेली में बाढ़ का कहर, उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़ने के कारण रामगंगा और किच्छा ने मचाई तबाही, फसलें जलमग्न

इसके साथ ही बारिश के चलते 12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को 14 सितंबर, 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 सितंबर, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 17 सितंबर, 12492 जम्मूतवी- बरौनी एक्सप्रेस 17 सितंबर, 14605 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 17 सितंबर,और 14606 हावड़ा- जम्मूतवी एक्सप्रेस को 18 सितंबर तक कैंसिल किया गया है.

इन ट्रेनों का बदला रूट

रेलवे ने 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पठानकोट तक चलाने का फैसला किया है. यह जम्मू तक जाती थी. इसके साथ ही 12238 जम्मूतवी- वाराणसी एक्सप्रेस को 15 सितंबर को जम्मू स्टेशन के बजाय पठानकोट तक जाएगी. 15655 कामाख्या- श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 17 सितंबर को कामाख्या से 2 घंटे की देरी से चलाई जाएगी. गोरखपुर 12587 गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 18 सितंबर को परिवर्तित रूट जालंधर कैंट से अमृतसर, गुरदासपुर, और पठानकोट के रास्ते चलाई जाएगी.

इसके अलावा 12557/12558 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर, छपरा धाबे, कप्तानगंज रूट से चलाया जाएगा. 15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, छपरा कप्तानगंज से संचालन किया जाएगा. 12212 आनंद विहार मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 12211 मुजफ्फरपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को गोरखपुर छपरा सिवान गोरखपुर से चलाया जाएगा.

टिकट वेटिंग से मिलेगी निजात, 14 ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में त्योहार के शुरू होने से पहले ही वेटिंग शुरू हो गई है. इससे पैसेंजर काफी परेशान हैं. मगर, अब रेलवे ने 14 ट्रेनों में त्योहार से पहले अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इससे कन्फर्म बर्थ मिलेगी.इसमें एक 14205/14206 अयोध्या एक्सप्रेस,14207/14208 फैजाबाद एक्सप्रेस, 04376/04375 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस, और 04378/ 04377 बरेली-अलीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी है.

रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को नियमित चलाने की तैयारी

इज्जत नगर रेल मंडल की रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को नियमित चलाने की तैयारी की जा रही है. यह रेल मंडल की उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में की गई थी. इसके साथ ही टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस का संचालन नियमित करने की मांग उठी थी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ शहर के सिटी शमशान भूमि और चौधरी तालाब क्रॉसिंग का अंडरपास जल्द शुरू करने की मांग भी उठी थी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें