Ramadan 2022: मुक़द्दस रमज़ान का चांद दो अप्रैल को दिखाई देने की उम्मीद है. इससे पहला रोजा तीन अप्रैल को होगा. इस बार सबसे पहला रोजा सबसे छोटा 14 घंटे का होगा, जबकि आखिरी रोजा सबसे ज्यादा वक्त 14 घंटे 51 मिनट का है. दरगाह आला हजरत के प्रमुख ने मंगलवार को रमजान की जंत्री (टाइम टेबल) जारी कर दिया है.
रमजान का मुक़द्दस माह तीन या चार अप्रैल से शुरू हो रहा है. मुल्क भर में दो अप्रैल को रमज़ान का चांद दिखने की उम्मीद है. रमज़ान मज़हब-ए-इस्लाम का नौवां महीना है. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकीं है, जिसके चलते मंगलवार को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने दरगाह से हर साल जारी होने वाला सालाना (वार्षिक) मरकज़ी रेहान-ए-मिल्लत कैलेंडर, रमज़ान का टाइम टेबल जारी कर दी है. कैलेंडर में रमज़ान में इफ्तार व सहरी का वक़्त के अलावा मुसलमानों के साल भर में होने वाले त्योहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख बतायी गयी है.
Also Read: बरेली के डॉ. अरुण सक्सेना को वन एवं पर्यावरण, धर्मपाल सिंह को पशुधन, अल्पसंख्यक कल्याण का जिम्मा
मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि एहतियात बतौर सहरी के आखिरी वक़्त से तीन-चार मिनट पहले सहरी कर लें. इफ्तार के वक्त में दो-तीन मिनट का और इंतेज़ार कर लें तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि सहरी और इफ्तार का वक्त सिर्फ बरेली के लिए है. अन्य जिलों, प्रदेश व देश के लोग अपने वक्त के अनुसार, सहरी व इफ्तार करें.
Also Read: बरेली में PM मोदी की फ़ोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस साल सबसे छोटा पहला रोज़ा 14 घंटे का और सबसे बड़ा आखिरी रोज़ा 14 घण्टे 51 मिनट का होगा. पहली सहरी और आखिरी सहरी में 34 मिनट का, वहीं पहले इफ्तार और आखिरी इफ्तार में 17 मिनट का अंतर रहेगा.
-
03 अप्रैल – सुबह 4:36 बजे – शाम 6:36 बजे
-
04 अप्रैल – सुबह 4:35 बजे – शाम 6:37 बजे
-
05 अप्रैल – सुबह 4:33 बजे – शाम 6:37 बजे
-
06 अप्रैल – सुबह 4:32 बजे – शाम 6:38 बजे
-
07 अप्रैल – सुबह 4:31 बजे – शाम 6:39 बजे
-
08 अप्रैल – सुबह 4: 30 बजे – शाम 6:39 बजे
-
09 अप्रैल – सुबह 4:28 बजे – शाम 6:40 बजे
-
10 अप्रैल – सुबह 4:26 बजे – शाम 6:40 बजे
-
11 अप्रैल – सुबह 4:25 बजे – शाम 6:41 बजे
-
12 अप्रैल – सुबह 4:23 बजे – शाम 6:42 बजे
-
13 अप्रैल – सुबह 4:22 बजे – शाम 6:43 बजे
-
14 अप्रैल – सुबह 4:21 बजे – शाम 6:44 बजे
-
15 अप्रैल – सुबह 4:20 बजे – शाम 6:44 बजे
-
16 अप्रैल – सुबह 4.19 बजे – शाम 6:44 बजे
-
17 अप्रैल – सुबह 4:18 बजे – शाम 6:44 बजे
-
18 अप्रैल – सुबह 4:17 बजे – शाम 6:45 बजे
-
19 अप्रैल – सुबह 4.16 बजे – शाम 6:46 बजे
-
20 अप्रैल – सुबह 4:15 बजे – शाम 6:46 बजे
-
21 अप्रैल – सुबह 4:14 बजे – शाम 6:47 बजे
-
22 अप्रैल – सुबह 4:12 बजे – शाम 6:47 बजे
-
23 अप्रैल – सुबह 4:12 बजे – शाम 6:48 बजे
-
24 अप्रैल – सुबह 4:11 बजे – शाम 6:49 बजे
-
25 अप्रैल – सुबह 4:10 बजे – शाम 6.49 बजे
-
26 अप्रैल – सुबह 4:09 बजे – शाम 6:50 बजे
-
27 अप्रैल – सुबह 4:08 बजे – शाम 6:50 बजे
-
28 अप्रैल – सुबह 4:07 बजे – शाम 6:50 बजे
-
29 अप्रैल – सुबह 4:06 बजे – शाम 6:51 बजे
-
30 अप्रैल – सुबह 4:05 बजे – शाम 6:51 बजे
-
01 मई – सुबह 4:04 बजे – शाम 6:52 बजे
-
02 मई – सुबह 4:02 बजे – शाम 6:53 बजे
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली