Bareilly News: बरेली में तीन साल पहले जेई और एसडीओ की लापरवाही की वजह से एक संविदाकर्मी की जान चली गई थी. इसमें कर्मचारी की पत्नी द्वारा बारादरी थाने में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला ने एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगाई. मगर, यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. पति की मौत के बाद पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया. न्यायालय में वाद दायर करने के बाद बारादरी पुलिस ने मंगलवार रात शहदाना पावर हाउस के जेई और एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली फात्मा ने बताया कि उनके पति मुन्ना उर्फ अब्दुल कदीर बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत थे. उनकी तैनाती क्षेत्र के शहदाना पावर हाउस पर थी. परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त 2019 की सुबह करीब 9 बजे शहदाना पावर हाउस के बिजली ठेकेदार ललित कुमार उसके घर पहुंचे और जेई और एसडीओ का हवाला देकर मुन्ना को बुलाकर ले गए. फात्मा के मुताबिक, बुलाने की वजह पूछने पर ललित कुमार ने मॉडल टाउन चौकी स्थित कोयला डिपो के पास 11 हजार की लाइन पर फॉल्ट होने की बात कही थी.
इसके बाद करीब 11 बजे उनके पास फोन पहुंचा और उन्हें मुन्ना के करंट लगने की सूचना मिली. फात्मा जब मौके पर पहुंची, तो बताया कि सड़क पर पड़ा मुन्ना का शरीर जल रहा था. फात्मा ने जेई और एसडीओ से अस्पताल ले जाने की बात कही, तो आरोपियों ने अपशब्द कहते हुए मुन्ना को वहीं छोड़ दिया. इसी दौरान मुन्ना ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद फात्मा ने शहदाना पावर हाउस के जेई, एसडीओ व ठेकेदार पर बिना शट डाउन लिए 11 हजार की लाइन पर मुन्ना से काम कराने और साजिशन उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारादरी थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी.
इसके बाद उन्होंने 4 जनवरी 2021 को एसएसपी से मामले की शिकायत की, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद फात्मा ने न्यायालय का सहारा लिया और आरोपियों के खिलाफ वाद दायर कर दिया.वहीं कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने जेई, एसडीओ व ठेकेदार ललित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद