Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की फरीदपुर में बैठक हुई. इसमें जीत की रणनीति पर मंथन किया गया. पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव की जीत को तय बताया.
उन्होंने कहा कि यूपी में सपा का जनाधार बढ़ रहा है. भाजपा की सरकार में युवा परेशान है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसीलिए जनता भाजपा से परेशान है. यूपी की जनता को सपा से काफी उम्मीद है. सपा के बढ़ते जनाधार से भाजपा भी घबराई हुई है.
पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि सपा के एमएलसी यूपी में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे. शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा. जिला महासचिव योगेश यादव ने सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव के लंबे अंतर से जीत दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट में 9 जिलों के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे. सभी 52 विधानसभा के 245 बूथ पर पार्टी प्रत्याशी को वोट पड़ रहे हैं. हर बूथ से सपा प्रत्याशी की जीत होना तय है.
उन्होंने कहा इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. उनकी प्रदेश और देश में सरकार है. मगर, इसके बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. वह चुनाव के समय ही नजर आते हैं. सुधीर यादव ने सपा प्रत्याशी की जीत पर पुरानी पेंशन बहाल कराने की बात कही. जिला उपाध्यक्ष ताजुद्दीन ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को गुलाम बनाने पर तुली है. मगर, अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. नगर अध्यक्ष नुसरत शेख ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षिक स्तर में गिराबट आ रही है.
Also Read: BJP के यूपी में मिशन 80 पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- सभी सीटों पर मिलेगी हार, सरकार के सिर्फ 398 दिन बचे…सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 24 की रात को बरेली पहुंचेंगे. वह 25 जनवरी को बरेली जिले के स्नातक मतदाता और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव की जीत को लेकर बैठक करने के बाद उनका काफिला मुरादाबाद रवाना हो जाएगा. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर 30 जनवरी को मतदान, तो वहीं 2 फरवरी को परसाखेड़ा वेयरहाउस गोदाम में मतगणना होगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली