बरेली. यूपी में मौसम का तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की अधिक मांग है, तो वहीं बिजली फाल्ट से विभाग के अवर अभियंता (जेई) और अफसर भी परेशान है. इन पर बिजली विभाग के बकाया की वसूली का दबाव बढ़ गया है. इसी दवाब के बीच एसडीओ पर भुता बिजली उपकेंद्र के जेई शमशुल इस्लाम को बेइज्जत करने का आरोप लगा है. जिसके चलते जेई ने तनाव (टेंशन) में आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है.
जेई को गंभीर हालत में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस मामले में आरोपी एसडीओ से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन, उनका फोन नहीं उठा. जेई के बेटे इब्राहिम ने बताया कि बकाया वसूली का काफी दवाब है. पापा कई बार बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर अफसरों के दवाब का जिक्र घर में भी कर चुके थे. मगर, रात वह ड्यूटी से काफी परेशान होकर घर लौटे थे. उन्होंने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद काफी मुश्किल से दरवाजा खोला गया, तो वह फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़े थे. उनको इलाज किया भर्ती किया गया है.
भुता बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर काफी परेशान थे. बताया जाता है कि उनके यहां काफी बिल बकाया था. इसको लेकर एसडीओ ने पब्लिक के सामने जेई को बेइज्जत किया था. इसके बाद ही जान देने की कोशिश की थी.
Also Read: यूपी के सभी जिलों में 12 जून तक जमा नहीं होंगे बिजली बिल, यूपीपीसील ने उपभोक्ताओं को मैसेज-मेल कर दी जानकारी
जेई के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश का मामला पुलिस तक पहुंचा है. मगर, इस मामले में पुलिस को परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
इस मामले में मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले की जानकारी ली गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जेई के होश में आने के बाद बयान लिए जाएंगे. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली