16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बढ़ती मंहगाई, 24 घंटे बिजली आपूर्ति के मुद्दे को लेकर बरेली में सरकर के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

शहर के चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया.सपाइयों ने सरकार पर तीखे प्रहार किए.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को सपाइयों ने बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रदर्शन किया. सपा का कहना है कि यूपी सरकार शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करती है, लेकिन हालात यह हैं कि शहरों में 8 घंटे भी बिजली सप्लाई मिलना मुश्किल हो गया है.केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई बढ़ने का आरोप लगाया.इसके साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा.

शहर के चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया.सपाइयों ने सरकार के खिलाफ तीखे प्रहार किए.सपा पदाधिकारियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.खाद्य पदार्थ, महंगी सब्जी ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है.इस पर लगाम लगाने की जरूरत बताई.राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल को जल्द जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही.बोले,इससे पेट्रो पदार्थों के दाम में कमी आएगी.इससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा.शहर से लेकर देहात तक बदहाल बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई.बोले,इससे लोग काफी परेशान हैं.भाजपा सरकार का शहरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वायदा केवल कागज़ी बताया. बोले,जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फ़ाल्ट गंभीर समस्या बन चुके हैं.इससे जनता काफी त्रस्त है.बिजली की बार- बार ट्रिपिंग के कारण इन्वर्टर तक चार्ज होना मुश्किल हो गया है.जेई स्तर के।अधिकारी फ़ोन तक नहीं उठाते.इससे जनता की समस्याओं का निराकरण भी समय से नहीं हो पाता.बिजली की बढ़ती मंहगाई पर भी चिंता जताई.

बिजली के दाम घटाने की मांग, टूटी सड़कों पर आक्रोश

सपाइयों ने बिजली के दाम घटाने की मांग की.बोले, यूपी में सबसे अधिक बिजली के दाम हैं, जबकि अन्य राज्यों की भांति कम मूल्य पर बिजली मिल सके.इससे गरीब उपभोक्ता बिजली का बिल भी नहीं चुका पा रहे हैं.बिजली चोरी के मामले भी बढ़ते बिजली बिल के कारण बढ़ रहे हैं. शहर से लेकर देहात तक सड़कें टूटी हैं.इनके गड्ढों के कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं.सड़कों को दुरुस्त किया जाना चाहिए.जिससे राहगीर सुरक्षित घर तक पहुंच सकें.बरेली-बदायूं रोड, संजय नगर रोड, किला से कुतुबखाना आदि प्रमुख सड़कों को सबसे बदहाल बताया.

Also Read: बरेली: पुलिस कर्मियों को जेल बंदी की खातिरदारी पड़ी महंगी, वीडियो वायरल होने के बाद तीन निलंबित, जांच शुरू
श्मशान भूमि क्रॉसिंग पर जल्द बजे अंडरपास

शहर की श्मशान भूमि क्रॉसिंग से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.सपाइयों ने श्मशान भूमि क्रासिंग पर जल्द अंडर पास बनवाने की मांग की.आवारा पशुओं ने बर्बाद की फसल किसान महंगाई से पहले ही परेशान हैं.मगर, उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है.सपाइयों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की.आवारा पशुओं के खिलाफ आबाज उठाने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने पर चिंता जताई.आवारा कुत्तों, और बंदरों के उत्पात से भी जनता त्रस्त है.इनका समाधान किया जाना चाहिए.

यह सपाई थे मौजूद

सपा जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह,कदीर अहमद,दीपक शर्मा,अशफाक गाजी,शफीकुद्दीन आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें