11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट: BJP को टक्कर देने की तैयारी में सपा, हर जिले में प्रभारी नियुक्त, नामांकन कल…

सपा प्रत्याशी शिवप्रताप यादव को अधिक से अधिक वोट पड़े. इसके लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है. शिव प्रताप यादव 10 जनवरी को कमिश्नरी में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व संगठन के पदाधिकारियों को बुलावा भेजा गया है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में सपा भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. इसीलिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी एमएलसी सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट में 9 जनपद आते हैं, तो वहीं 52 विधानसभा क्षेत्र हैं. इन जिलों में सपा प्रत्याशी शिवप्रताप यादव को अधिक से अधिक वोट पड़े. इसके लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है.

बरेली जनपद का प्रभारी पूर्व मंत्री अताउर रहमान को बनाया गया है. पीलीभीत का पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, बदायूं में पूर्व विधायक आशीष यादव, शाहजहांपुर में पूर्व विधायक राजेश यादव, मुरादाबाद में पूर्व मंत्री एवं विधायक कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री एवं विधायक फहीम इरफान, विधायक नवाब जान, विधायक मोहम्मद हाजी नासिर कुरेशी, जयपाल सैनी और अजय मलिक को प्रभारी बनाया गया है.

रामपुर में विधायक अब्दुल्ला आजम, अमरोहा में समर पाल सिंह, पूर्व एमएलसी परवेज अली, संभल में विधायक इकबाल महमूद, विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव बिजनौर में विधायक मनोज पारस, स्वामी ओम वेश,पूर्व विधायक तस्लीम अहमद, राम अवतार सैनी और पूर्व विधायक नईम उल हसन को प्रभारी बनाया गया है.

सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव 10 जनवरी को कमिश्नरी में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं संगठन के पदाधिकारियों को बुलावा भेजा गया है. पांच सीटों के चुनाव का नामांकन 5 जनवरी से चल रहे हैं. लेकिन, नामांकन 12 जनवरी तक होंगे. यह नामांकन बरेली मंडलायुक्त (कमिश्नर) कार्यालय में होंगे. मगर, मतदान 30 जनवरी को है. बरेली और मुरादाबाद मंडल के 245 बूथों पर 30 जनवरी को मतदान और 2 फरवरी को काउंटिंग होगी. मगर, अभी तक भाजपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

जुलूस पर प्रतिबंध, सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक की एंट्री

इस सीट से भाजपा के एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त हैं. मगर, पार्टी ने उनका अभी तक टिकट फाइनल नहीं किया है. हालांकि अब जल्द ही टिकट फाइनल होने की उम्मीद है. वहीं मंडलायुक्त न्यायालय में नामांकन होंगे. दोनों गेट पर पुलिस की बेरिकेडिंग है. नामांकन पत्र लेने के दौरान प्रत्याशी और प्रस्तावक को एंट्री है. लेकिन, जुलूस पर पाबंदी है.

Also Read: मडुआ: कई मर्ज की दवा है ये सुपरफूड, फायदे जानकार आप हो जाएंगे हैरान, महिलाओं को जरूर करना चाहिए सेवन…
इनका खत्म होगा कार्यकाल, काउंटिंग 2 फरवरी को

एमएलसी चुनाव की मतगणना 02 फरवरी को होगी. इसमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरुण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें