22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Rail : बरेली जंक्शन पर गुड्स ट्रेन बेपटरी, टला बड़ा हादसा, घंटों खड़ी रहीं अप-डाउन लाइन की Train

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन यार्ड में मंगलवार को मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) बेपटरी हो गई.इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया.रेलवे अफसरों ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना दी.कंट्रोल रूम ने रोजा रेलवे जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को बरेली जंक्शन भेजा.

बरेली : उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन यार्ड में मंगलवार को मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) बेपटरी हो गई.इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया.रेलवे अफसरों ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना दी.कंट्रोल रूम ने रोजा रेलवे जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) को बरेली जंक्शन भेजा.मगर, इससे बरेली जंक्शन से गुजरने वाली अप, और डाउन लाइन की ट्रेनों को घंटों जगह- जगह स्टेशनों पर रोकना पड़ा.बरेली जंक्शन से संचालित ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है.गुड्स ट्रेन के बेपटरी होने से पैसेंजर को काफी दिक्कत का सामना पड़ा.मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.इसके साथ ही लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) की जांच कराई गई है.अगर, लोको पायलट के जांच में एलकोहल आती है, तो निलंबन की कार्रवाई होना तय है.जंक्शन मालगोदाम यार्ड की लूप लाइन पर रेल कर्मी गुड्स ट्रेन के बैगन (डिब्बे) जोड़ रहे थे.शटिंग के दौरान गुड्स ट्रेन का एक बैगन पटरी से नीचे उतर गया.गुड्स ट्रेन का बैगन बेपटरी होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई.इससे अफरा तफरी मच गई.स्टेशन अधीक्षक से लेकर लोको, और इंजिनियरिंग समेत सभी डिपार्टमेंट के अफसर मौके पर पहुंचे.उन्होंने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना दी.उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के कंट्रोल रूम ने जांच की.इसके बाद तुरंत बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाने के निर्देश दिए.कंट्रोल रूम ने शाहजहांपुर की रोजा रेलवे जंक्शन से एआरटी को भेजा.यह एआरटी घांटोंके बाद पहुंची.इसके बाद डिरेल बैगन को पटरी पर लाया गया.इसके बाद ट्रेन संचालन शुरू हो सका.बताया जाता गुड्स ट्रेन के लोको, और असिस्टेंट लोको पायलट को मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय में तलब किया गया है.गुड्स ट्रेन के पटरी पर आने के बाद पैसेंजर ने राहत की सांस ली.

Also Read: देव दीपावली : आशा, आस्था, आत्मीयता अंत्योदय के असंख्य दीयों से जगमग अविनाशी काशी… देखें PHOTO
15 से 20 घंटे की देरी से आई ट्रेन

कोहरा आना शुरू हो गया है.जिसके चलते ट्रेनों की चाल बिगड़नी शुरू हो गई है.बरेली जंक्शन पर रात में आने वाली ट्रेन सुबह आई हैं.इससे पैसेंजर को ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ा है.हालांकि, ट्रेनों की लेटलतीफी से खफा तमाम यात्रियों ने रेलवे के ट्विटर पर शिकायत की. मगर, इसके बाद भी ट्रेनों की लेटलतीफी में कोई सुधार नहीं हुआ है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें