Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार सुबह से एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. अचानक तेज बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. जिसके चलते नगर निगम से पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई. मगर, बारिश से तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 24 और 25 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद है. शहर में तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया. इसके साथ ही नदियां भी उफना गई हैं. हालांकि, सितंबर में लगातार बारिश के कारण नदियां पहले ही पानी से लबालब भरी हुईं हैं.
बरेली में शुक्रवार रात मौसम साफ था. इसके साथ ही गर्मी भी थी. मगर, शनिवार सुबह करीब 6 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से तापमान में कमी आ गई है, लेकिन शहर की बत्ती गुल हो गई. बरेली के सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बदायूं रोड,रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, कर्मचारी नगर, विधौलिया, रजा कालोनी, हरुनगला, बानखाना, फरीदापुर, बाकरगंज, जगतपुर समेत शहर और देहात के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है.
इससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उन्होंने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र और अफसरों को बिजली आपूर्ति दुरुस्त कराने को लेकर फोन किए, लेकिन किसी का फोन न उठने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है बिजली आपूर्ति न होने से कई इलाकों में सुबह को पानी की आपूर्ति भी नहीं आई है.
बरेली शहर में तापमान के कारण गर्मी बढ़ गई थी. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था, जो बारिश के बाद घटकर अधिकतम तापमान 27,और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के मुताबिक यह तापमान और नीचे आने की उम्मीद है.इसके साथ ही 24,और 25 सितंबर तक बारिश की उम्मीद है.काले बादल छाने के साथ ही हवाएं भी चलेंगी.
Also Read: बरेली: कुतुबखाना पुल से राहगीर पर गिरी शटरिंग, इलाज के दौरान हुई मौत, एमडी-ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर
शनिवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के जगतपुर, हजियापुर, मढ़ीनाथ और बदायूं रोड के तमाम घरों में गंदा पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. घर के सामान को सुरक्षित किया. इसके साथ ही घर में घुसे पानी को निकालने में जुटे थे. इसके साथ ही रास्तों में भी जलभराव हो गया है. इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर निगम में शिकायत की है. बारिश का मौसम शुरू होने से पहले शहर के नालों की सफाई न होने के कारण भी जगह जगह जलभराव है.
बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले दिनों बारिश के बाद बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, किच्छा, बहगुल, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया था. बताया जा रहा है यह बारिश उत्तराखंड में भी जमकर हो रही है.
बरेली में झमाझम बारिश हो रही है. पिछले 4 घंटे में 7 मिमी.बारिश हो चुकीं है. इससे रास्तों पर जलभराव है. पिछले दिनों 5 दिन यानी 122 घंटे में बरेली में 97 मिली मीटर बारिश हुई थी.
शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यहां लगातार बिजली कटौती चल रही है. ट्रांसफर खराब होने के साथ ही लाइन में फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित है. उपभोक्ता स्थानीय विद्युत अफसरों से से शिकायत कर रहे हैं. मगर, उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे उपभोक्ताओ में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली