15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में इस बार प्रत्याशी फोन की घंटियां बजाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट, कार्यालय पर बने वार रूम

यूपी चुनाव को लेकर प्रत्याशी इस बार डिजिटल माध्यम से मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. वहीं मतदाता भी सभी प्रत्याशी को अपने-अपने क्षेत्र की परेशानियां बयां करते दिखायी दे रहे हैं.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने काफी पाबंदियां लगा दी हैं. बरेली में प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच भी नहीं पा रहे हैं. जिसके चलते घरों के दरवाजे की कुंडी नहीं बज रही है, लेकिन मतदाताओं के मोबाइल फोन की घंटियां जरूर बज रही हैं. प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को मोबाइल फोन कर वोट मांग रहे हैं और समर्थन जुटाने की अपील कर रहे हैं. इस डिजिटल प्रक्रिया को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों प्रत्याशी इस बार फोन पर ही चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं मतदाता भी अपने क्षेत्र का दुख दर्द बांट रहे हैं.

सोशल मीडिया मैनेजरों की बल्ले-बल्ले

विधानसभा चुनाव में इस बार जनसंपर्क करने के बजाय सोशल मीडिया पर अधिक फोकस किया जा रहा है. हर प्रत्याशी ने पीआर कंपनी और सोशल मीडिया मैनेजर को रख लिया है. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर के युवाओं को रोजगार मिला है. 15 से 20 दिन के चुनाव में ही लाखों रुपए कमा रहे हैं.

फेसबुक और सोशल मीडिया पर लाइव

प्रत्याशी फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो बनाकर डाल रहे हैं. वीडियो में विकास के मुद्दे बता रहे हैं. इसके साथ ही अपनी पार्टी की नीति और खुद के विकास के मुद्दों को प्रतिदिन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. इनके लाइक लाखों में पहुंच रहे हैं. इससे भी प्रत्याशियों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

कार्यालय पर बने वार रूम

हर प्रत्याशी के कार्यालय पर सोशल मीडिया के लिए अलग रूम बनाएं गए हैं. वार रूम से ही सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार चल रहा है. इसके रिजल्ट बेहतर आ रहे हैं. प्रत्याशियों की वॉइस कॉल से भी मतदाताओं तक मैसेज छोड़ा जा रहा है. अधिकांश प्रत्याशी वॉइस मैसेज से भी प्रचार कर रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022 : प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- सरकार नहीं चाहती कि चुनाव मुद्दों पर हो

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें