Bareilly News: बरेली में पशु तस्करों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. बीती रात पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति जब्त की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बरेली में पशु तस्कर लगातार गोकशी और पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते एसएसपी रोहित सजवाण ने पशु तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. एसएसपी की सख्ती के बाद जिले भर की पुलिस भी सक्रिय हो गई है. इज्जतनगर पुलिस बीती रात गश्त कर रही थी. सैदपुर बगिया के पास मैजिक (छोटा हाथी) से पशु तस्कर चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. मगर, वह नहीं रुके, बल्कि पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में थाना अलीगंज के हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुर्जर के पैर में गोली लग गई. यह पहले भी हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही फरीदपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर गोरा उर्फ रामसहाय और मुरादाबाद के अजीम को 315 बोर के तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पशु तस्करों ने पहले की कई तमाम घटनाओं की बात कुबूली है. इनकी गैंग के निजामुद्दीन, बाबू और ड्राइवर आबिद निवासी सैदपुर थाना भोजीपुरा को एक दिन पूर्व इज्जतनगर पुलिस चार पशुओं के साथ गिरफ्तार कर चुकी है.
Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन से अवैध वेंडर जेल ले जाते समय हुआ फरार, RPF में मचा हड़कंप
पिछले कुछ दिनों में जिले भर से 200 से अधिक पशुओं की चोरी हो चुकी है. पुलिस पशुओं की तलाश में जुटी है, लेकिन एक भी पशु नहीं मिला. पशु तस्कर पशुओं की चोरी कर मीट का अवैध धंधा करने वालों को बेच देते हैं.
एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक, बीती रात पशु तस्कर गाड़ी (मैजिक) से जा रहे थे. इनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अलीगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. फरीदपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर और मुरादाबाद के अजीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह तीनों गैंग बनाकर पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुरानी काफी घटनाओं को कुबूल किया है. इनके खिलाफ गैंग पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही गैंगस्टर और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद