Bareilly : उत्तर रेलवे (एनआर) के वाराणसी जंक्शन के यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते बरेली जंक्शन से संचालित एवं गुजरने वाली 12 ट्रेनों को 9 मई तक कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही बरेली- शाहजहांपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को वाया पीलीभीत- शाहजहांपुर से संचालित किया जाएगा.
इससे यात्रियों का सफर काफी मुश्किल हो गया है. बरेली, मुरादाबाद, और लखनऊ आदि स्टेशन से सफर करने वाले यात्री काफी दिनों से परेशान हैं. क्योंकि बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ रूट पर बार-बार मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है. यह ट्रेन समय से स्टेशन पर नहीं पहुंच रही हैं.
बरेली रेलखंड पर मई में 4 मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी है. इससे भी यात्रियों को बड़ी दिक्कत होगी. मगर,शनिवार रात रात यात्रियों के बिना सूचना के ही 12 ट्रेन कैंसिल कर दी गई. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह ट्रेन 30 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल रहेंगी. बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, काठगोदाम, और चंडीगढ़ जाने वाली अप और डाउन ट्रेन निरस्त की गई हैं. इनका संचालन 9 मई से किया जाएगा. उत्तर रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस, दिल्ली से जारी पत्र के मुताबिक 14235/36 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 29,30 अप्रैल से 8/9 मई तक कैंसिल किया है.
14307/14308 प्रयागराज – बरेली – प्रयागराज एक्सप्रेस को 29 अप्रैल से 8 मई तक,15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार-लखनऊ जंक्शन 30 अप्रैल से 9 मई तक, 04379/80 बरेली-रोजा-बरेली पैसेंजर 29/30 अप्रैल 8/9 मई तक, 15119/ 15120 वाराणसी -देहरादून को 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 13257/58 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक, 14618/14617 अमृतसर -बनमंखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 29 अप्रैल, और 5 मई से 8/10 मई तक निरस्त किया गया है. उत्तर रेलवे के पत्र के मुताबिक मुरादाबाद रेल मंडल में अत्यधिक काम होने के कारण भी ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से टनकपुर-सिंगरौली, और चोपन-टनकपुर 15073/15074 और 15075/15076 को 29/30 अप्रैल से 8/9 मई तक बरेली से नहीं गुजारा जाएगा. त्रिवेणी एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते गुजारा जाएगा.
उत्तर रेलवे के मेरठ सिटी स्टेशन से बाया मुरादाबाद,बरेली, शाहजहांपुर लखनऊ के बीच चलने वाली 22453/ 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 8 मई से 4 अगस्त तक निरस्त करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. मगर, ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होगी.
बरेली जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेन लखनऊ मेल, लखनऊ-दिल्ली एसी सुपरफास्ट, बाघ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेन शनिवार रात से रविवार सुबह तक काफी देरी से आई. इससे यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा. तमाम यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ीं. रेलवे का एनटीईएस भी सही सूचना नहीं दे पा रहा है. अधिकांश ट्रेन रामपुर के बीच स्टेशनों पर ही खड़ी रहीं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली