Bareilly: बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रिठौरा नगर पंचायत में शनिवार सुबह बैंड बाजा की बग्गी में बिजली का करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक युवक के पिता और पड़ोसी की हालत गंभीर है. उनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
मृतकों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. बरेली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इससे पहले हाफिजगंज के औरंगाबाद गांव में बैंड की बग्गी के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी. यह मामला शांत नहीं हुआ है.मगर, इससे पहले एक और बड़ा हादसा हो गया.
राशिद (30) अपने पिता अली हसन और पड़ोसी अफसार (32) के साथ बग्गी की सफाई कर रहा था. उसने सफाई के वक्त बग्गी को पीछे किया. इसी दौरान बिजली के तार से बग्गी के छूने के कारण उसमें करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से अफसार, राशिद और अली हसन बेहोश हो गए. हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया.
परिजन तीनों को बरेली के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राशिद और उसके पड़ोसी अफसार को मृत घोषित कर दिया. वहीं अली हसन का इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई गई है. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की. इसके साथ ही पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
शुक्रवार रात बग्गी बारात में गई थी. बारात से लौटने के बाद शनिवार सुबह राशिद पिता के साथ बग्गी की सफाई करने लगा. उस वक्त बग्गी पर राशिद का 3 वर्षीय पुत्र बैठा था. मगर, वह प्लास्टिक वाले हिस्से पर बैठा था. इसीलिए वह घटना के दौरान करंट की चपेट में आने से बच गया. बताया जाता है कि मोहल्ले में बिजली तार काफी समय से नीचे लटक रहे हैं. इनको सही करने को लोगों ने बिजली अफसरों से शिकायत की थी. मगर, यह सही नहीं किए गए और हादसे की वजह बने.
इससे पहले गुरुवार शाम हाफिजगंज के गांव औरंगाबाद में बग्गी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी. इससे गांव के सचिन, पिंकू, पवन आदि चपेट में आ गए थे. इसमें बिजली करंट लगने से दो किशोरों की मौत हो गई. इस मामले में मृतक सचिन के पिता सतीश कुमार ने बैंड बग्गी संचालक इसरार अहमद, अफजाल और दिलशाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इनकी राजघाट पर बैंड की दुकान है.
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे सचिन, पिंकू, पवन, सनी, कमलेश, अनिल, अमित पटेल, अरुण को 150 रुपये का लालच दिया गया था. इसके बाद परिजनों की बिना जानकारी के आरोपी बच्चों को हाफिजगंज के गांव धमीपुर में ले गए थे.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली