13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather AQI Today:यूपी में प्रदूषण के टूटे रिकार्ड, हापुड़ का AQI 500 के पार, बरेली में सांस लेना हुआ मुहाल

यूपी के शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 साल में यूपी के शहरों का AQI 500 के पार नहीं पहुंचा था. लेकिन इस बार कई शहरों का AQI 500 के ऊपर है. शनिवार सुबह हापुड़ का AQI 586 था. यह शहर दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर आ गया है.

UP Weather AQI Today: यूपी के शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 सालों में यूपी के शहरों का AQI 500 के पार नहीं पहुंचा था. लेकिन, अब यूपी के कई शहरों का AQI 500 के ऊपर रहने लगा है. शनिवार सुबह हापुड़ का AQI 586 था. यह शहर दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर आ गया है. देश की राजधानी दिल्ली के AQI में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली का AQI 452 है, जो 5वें स्थान पर है. दुनिया के प्रदूषित शहरों में बिहार की राजधानी पटना पहले स्थान पर है. यहां का AQI 594 है. मेरठ चौथे स्थान पर है. यहां का AQI 482 है. नोएडा 6वें स्थान पर है, इसका AQI 451 है. 7वें स्थान पर मुजफ्फरनगर का AQI 441 है, 10वें स्थान पर गाजियाबाद का AQI 406 है, 16 वें स्थान पर कैराना का AQI 374 है, 17वें स्थान पर बुलंद शहर का AQI 372 है, सहारनपुर का AQI 359 है.

यूपी की राजधानी लखनऊ का AQI 337 है, इसका सबसे प्रदूषित शहरों में 57वें स्थान पर है. वहीं कानपुर का AQI 333 है, 62वें स्थान पर गोरखपुर का AQI 327 है. वहीं 71वें स्थान पर इलाहाबाद का AQI 318 है. 76वें स्थान पर फतेहपुर का 314 है, 82वें स्थान पर फैजाबाद का AQI 306 है. 83वें स्थान पर अलीगढ़ का AQI 305 है. 87वें स्थान पर संभल का AQI 300 है, 91वें स्थान पर रामपुर का AQI 260 है. मगर, इसी बीच बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर का AQI भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बरेली का AQI 200 के पार पहुंच गया है, जो काफी चिंतनीय है. 200 के पार का AQI का मतलब है कि यहां की हवा बेहद खराब है. शहर के राजेंद्र नगर, कुतुबखाना, शाहाबाद, शाहामतगंज, चौकी चौराहा, चौपाला, बरेली सिटी, किला, सुभाषनगर और रामगंगा क्षेत्र का AQI सबसे अधिक बढ़ा हुआ है. यहां की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल है.

प्रदूषित हवा से बढ़ने लगा मौतों का आंकड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया में प्रदूषण से मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. दुनिया में वायु प्रदूषण से हर वर्ष लगभग सात मिलियन यानी 70 लाख लोगों की मौत होतीं हैं. यह आंकड़ा काफी चौकाने वाला है. इसके साथ ही वातावरण में बढ़ रहा वायु प्रदूषण व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए काफी समस्या पैदा कर सकता है और इससे रेसपिरेटरी, न्यूरोबिहेवियरल, कार्डियोवैस्कुलर और इम्यून सिस्टम से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए प्रदूषण से बचने के लिए विटामिन से भरपूर आहार का सेवन करना चाहिए. यह वायु प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है. क्योंकि विटामिन आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूती देते हैं और आपको बीमारियों से बचाते हैं. विटामिन C, विटामिन E और विटामिन A वायु प्रदूषण के कारण होने वाली क्षति को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए आप अंगूर, संतरा, नीबू, गाजर, ब्रोकली, अखरोट और मूली जैसे फलों और सब्जियों का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही बाहर के खाने से बचने की जरूरत है. वायु प्रदूषण से बचने को एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना एक बेहतर विकल्प है. अपने घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने से घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही घर में वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं.

यह होना चाहिए AQI

इंसान की सेहत के लिए 0 से 50 AQI सबसे बेहतर है. 51-100 AQI भी ठीक माना जाता है, लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस लेने में हल्की दिक्कत शुरू हो जाती है. 101 AQi ठीक नहीं. 101 से 200 AQI से फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत होती है. हवा में ऑक्सीजन होती है. इसकी हवा में 19.5 मात्रा होनी चाहिए. इससे कम ऑक्सीजन इंसान की सेहत के लिए नुकसानदेह है. सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगता है. चौबारी मेले में धूल रोकने को पानी का छिड़काव शहर के बदायूं रोड पर चौबारी गांव के मैदान में गंगा स्नान का मेला लग गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. मगर, कच्चे रास्तों पर काफी धूल उड़ रही है. जिसके चलते बदायूं रोड का AQI बढ़ रहा है. लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसलिए पानी का छिड़काव किया गया है.

Also Read: UP News: उन्नाव में चार बच्चों की मौत करंट से नहीं जहर से हुई थी, पिता ने कबूला गुनाह, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें