18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीलीभीत में चुनाव प्रचार बंद, अब 23 को मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

पीलीभीत में विधानसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. जिसके चलते सोमवार शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सोमवार शाम से विधानसभा चुनाव का प्रचार बंद हो गया है. अब 23 फरवरी (बुधवार) को मतदाता चारों विधानसभा के 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों ने प्रचार बंद होने के बाद खामोशी से बिना लाव लश्कर के प्रचार शुरू कर दिया है. जिससे खफा मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में रिझाया जा सके.

पीलीभीत में विधानसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. जिसके चलते सोमवार शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. इसके साथ ही पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया.

चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले ही सभी पार्टियों के नेताओं ने पीलीभीत को छोड़ दिया. यहां की पीलीभीत सदर, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर विधानसभा में 14,46,951 मतदाता हैं. इनमें सबसे अधिक मतदाता पूरनपुर में हैं. यहां 3,84,625 मतदाता हैं, जबकि सबसे कम मतदाता बरखेड़ा में 3,23,548 मतदाता हैं. बीसलपुर विधानसभा में 360378 और सदर विधानसभा में 3,78,401 मतदाता हैं.

Also Read: असदुद्दीन ओवैसी को प्रयागराज में कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति, प्रत्याशी बोले-तय करें, मुस्लिम का बेटा..
22 को बूथों पर रवाना होंगी पोलिंग पार्टी

पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली हैं. सुबह दस बजे के बाद पोलिंग पार्टी को रवाना करना शुरु कर दिया जाएगा.

Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा फाइनल, पीएम मोदी 24 को करेंगे जनसभा, कार्यक्रम स्थल बदला

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें