18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर सीट पर वोटिंग से पहले मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग, ऐसे डलेगा वोट

UP MLC Election 2022: मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर ने बताया कि रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता हैं, जो बरेली के 28 और रामपुर के 21 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) सीट पर 9 अप्रैल को मतदान होगा. मगर, इससे पहले शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. मास्टर ट्रेनर में मतदान की बारीकियों से कर्मचारियों को अवगत कराया. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम के आगे मतदाता एक, दो और तीन के अंक में भरेंगे. बैलेट पेपर पर पीठासीन अधिकारी को हस्ताक्षर के साथ मुहर भी लगानी होगी.

मपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता

शहर के संजय कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. इन मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर ने बताया कि रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता हैं, जो बरेली के 28 और रामपुर के 21 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.

Also Read: Railway News: बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर एक और बीआर पैसेंजर का संचालन दो अप्रैल से, जानें ट्रेनों की टाइमिंग
97 मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

शुक्रवार को 97 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 23 पीठासीन अधिकारी, 24 मतदान अधिकारी प्रथम, 26 मतदान अधिकारी द्वितीय और 24 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हुए.

Also Read: Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय कराएगा बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, फीस में की कमी
6 अप्रैल को सुबह 11 बजे ट्रेनिंग में उपस्थित रहना अनिवार्य

सीडीओ ने सभी मतदान कर्मियों से 6 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में उपस्थित रहने की बात कही. अगर इस ट्रेनिंग से कोई मतदान कर्मी गायब रहता है, तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में कार्रवाई करने की बात कही. ट्रेनिंग के दौरान एडीएम-ई, एसडीएम समेत प्रमुख अफसर मौजूद थे.

सपा-भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट पर सपा ने रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मसरूक अहमद मुन्ना को उतारा है. जबकि भाजपा ने बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को टिकट दिया है. यह दोनों ही काफी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर समाजवादी पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की थी. मगर, विधानसभा चुनाव में घनश्याम लोधी भाजपा में शामिल हो गए थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें