9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली के कई इलाकों में 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, कटौती से खफा उपभोक्ता कर रहे आंदोलन की तैयारी

बरेली के शहरी क्षेत्र में हर दिन 12 से 14 घंटे की बिजली कटौती है. पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है. बिजली कटौती को लेकर लाइन मैन, जेई, एसडीओ से लेकर अफसरों के सीयूजी फोन मिलाते हैं. मगर, उनके फोन ही नहीं उठते. इससे खफा उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. यहां बिजली कटौती की समस्या आम हो चुकी है, जिसके चलते उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि एक महीने से बिजली आपूर्ति का यही हाल है. हर दिन घंटों की कटौती होती है. स्थानीय विद्युत उपकेंद्र, और बिजली अफसरों को फोन मिलाकर शिकायत करना चाहते हैं. मगर, कोई फोन तक नहीं उठाता. बुधवार रात से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. इसके साथ ही कई मुहल्लों में सुबह से कटौती चल रही है. इस कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं हुई. लोगों को बिना नहाए ऑफिस जाना पड़ा है. हालांकि, बरेली में मौसम के बदलाव के चलते गर्मी से राहत मिलने लगी है. `इससे बिजली की मांग घटी है. मगर, इसके बाद भी यूपी के बरेली में बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का सुकून छीन लिया है. बरेली के शहरी क्षेत्र में हर दिन 12 से 14 घंटे की बिजली कटौती है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाते. सुबह को पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है. बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लाइन मैन, जेई, एसडीओ से लेकर अफसरों के सीयूजी फोन मिलाते हैं. मगर, उनके फोन ही नहीं उठते. इससे खफा उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं.

सुबह को ठंड का एहसास, तापमान में कमी

बरेली के तापमान में कमी आने लगी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान घटकर 30 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में कमी आने से सुबह को ठंड का एहसास होने लगा है.

Also Read: आगरा: दिल्ली से कार बुक कर चालक की हत्या करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इन इलाकों में सबसे अधिक कटौती

शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. शहर के रामपुर रोड की जागृति नगर कालोनी, आनंद विहार, रजा कालोनी, कर्मचारी नगर, कृष्ण काउंटी, महेशपुर, स्वालेनागर, शहमतगंज, शाहदाना, पुराना शहर, मढ़ीनाथ, हरुनगला, कृष्णनगर,सुभाषनगर, बदायूं रोड आदि इलाकों में सबसे अधिक बिजली कटौती हो रही है.बिजली आपूर्ति न होने पर उपभोक्ताओं के मोबाइल तक डिस्चार्ज हो जाते हैं. उन्हें इधर उधर मोबाइल चार्ज करने जाना पड़ता है.

यहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत

सरकारी अफसरों को सीयूजी फोन तुरंत उठाने के निर्देश हैं.मगर, इसके बाद भी बरेली के अफसरों के सीयूजी फोन नहीं उठते.बिजली विभाग के जेई, एसडीओ समेत किसी भी अफसर के फोन नहीं उठते हैं. इसलिए उपभोक्ता बिजली कटौती से सबंधित शिकायत एमवीवीसीएल की हेल्पलाइन 18001800440 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.यहां से समस्या का समाधान हो सकता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें