18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली में स्कूल की दीवार गिरने से बच्चे की मौत, 23 दिन पहले हुआ था निर्माण

UP News: बरेली में स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दीवार का निर्माण 23 दिन पहले हुआ था.

UP News: बरेली जनपद के थाना भुता अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरुआ हुसैनपुर की दीवार और पिलर गुरुवार शाम खेल रहे छह वर्षीय बच्चे पर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. इस दीवार और पिलर का निर्माण 23 दिन पहले ही हुआ था. उस वक्त भी घटिया निर्माण को लेकर आरोप लगे थे. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके कुछ दिन बाद ही हादसा हो गया.

ग्राम पंचायत के दक्षिण में स्थित प्राथमिक विद्यालय के गेट के पिलर का निर्माण ग्राम प्रधान नन्हूं लाल और ग्राम पंचायत सचिव दानिश खान 23 दिन पहले कराया था. ग्रामीणों ने बताया कि यह पिलर जमीन के ऊपर बिना बुनियाद और बिना सरिया के बनाया गया था. घटिया सामग्री का प्रयोग कर बनाने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए एक जिम भी बनाया गया था, जहां अक्सर गांव के लोग और बच्चे जिम करने आते थे.

Also Read: किस्सा नेताजी का: बरेली में फरीदपुर की जनता हर चुनाव में बदलती है MLA, दो दशक से जो जीता उसकी UP में बनी सरकार

गुरुवार शाम अनिल कश्यप का छह वर्षीय पुत्र अखिलेश प्राथमिक विद्यालय में गेट के सामने खेल रहा था. अचानक घटिया सामग्री से निर्मित पिलर भरभरा कर बच्चे के ऊपर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रहे गांव के लड़कों ने तत्काल पिलर के टुकड़े हटाकर उसे बचाने की कोशिश की.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पलटी बस, 15 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

हादसे की खबर सुनकर परिजन पहुंच गए. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें