18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव 2023: बरेली में 11 मई को 13, 32,176 वोटर डालेंगे वोट, 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन

यूपी निकाय चुनाव 2023: नामांकन पत्रों की बिक्री कलेक्ट्रेट और तहसील मुख्यालयों में 17 अप्रैल से शुरू होगी. इसके साथ ही 24 अप्रैल तक दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हालांकि इस दौरान अलविदा और ईद की छुट्टियां होंगी. इससे एक समुदाय के दावेदारों को दिक्कत भी हो सकती है.

यूपी निकाय चुनावः उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम, 4 नगर पालिका, और 15 नगर पंचायत के 13,32,176 मतदाता 11 मई को मतदान करेंगे.यहां द्वितीय चरण में मतदान होगा.इसको लेकर प्रशासन, और पुलिस के साथ ही सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.बरेली डीएम 16 अप्रैल को चुनाव की सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे.

नामांकन पत्रों की बिक्री कलेक्ट्रेट और तहसील मुख्यालयों में 17 अप्रैल से शुरू होगी. इसके साथ ही 24 अप्रैल तक दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हालांकि इस दौरान अलविदा और ईद की छुट्टियां होंगी. इससे एक समुदाय के दावेदारों को दिक्कत भी हो सकती है. नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी, तो वहीं नाम वापसी 27 अप्रैल को रखी गई है. चुनाव चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल को, और मतदान 11 मई को होगा. मगर, निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी. 13 मई को प्रथम, और द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना एक साथ कराई जाएगी.

बरेली नगर निगम में बढ़े 86647 मतदाता

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव, 2023 की अधिसूचना जारी होने से पहले ही मतदाता सूची भी फाइनल हो गई थी.बरेली नगर निगम में पिछले चुनाव की अपेक्षा 86647 मतदाता बढ़ गए हैं.वर्ष 2017 निकाय चुनाव में बरेली नगर निगम में 7,61,116 मतदाता थे. मगर अब मतदाताओं की संख्या 8,47,763 हो गई है. दिसंबर 2022 तक नगर निगम में 833023 वोटर थे, जो संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद 14737 मतदाता और बढ़ गए.इससे मतदाताओं की संख्या 8,47,763 हो गई है.

बरेली जिले में इतने मतदाता

बरेली नगर निगम, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत में 1,47,513 मतदाता बढ़े हैं. यह एक मेयर, 19 चेयरमैन, और 372 पार्षद/सभासदों को चुनेंगे. अब बरेली की 20 निकाय में 13, 32,176 मतदाता हैं. सभी निकायों की सूची का अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण कर सकते हैं.

नगर निगम के 640 बूथ पर पड़ेंगे वोट

बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इसके लिए 163 मतदाता केंद्र और 640 मतदान केंद्र बने हैं. नवाबगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड हैं. इसके लिए 17 मतदाता केंद्र, और 52 मतदान केंद्र हैं. यहां 39744 वोटर हैं. बहेड़ी नगर पालिका में 18 मतदाता, 62 मतदान केंद्र. फरीदपुर नगर पालिका में 15 मतदाता,72 मतदान केंद्र, और नगर पालिका परिषद आंवला में 23 मतदाता, और 66 मतदान केंद्र हैं.

युवा बनाएंगे मेयर

बरेली नगर निगम में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. यह मतदाता ही मेयर तय करेंगे. बरेली नगर निगम में संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद युवा मतदाताओं की संख्या 86,647 हो गई है. यह मतदाता ही मेयर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे, तो वहीं किसी का खेल बिगाड़ेंगे.

संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बढ़े 26999 मतदाता

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मार्च, 2023 में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण में कुल 26999 मतदाता बने हैं. लेकिन पिछले 4 माह में 5538 मतदाता कम हो गए. इसके साथ ही 1348 मतदाताओं में संशोधन भी हुआ है. 5840 युवा ऑनलाइन मतदाता बने हैं. सबसे अधिक मतदाता आंवला में कम हुए थे. यहां 1620 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं.

Also Read: UP Municipal Election: बरेली में सियासी सूरमाओं का आरक्षण ने बिगाड़ा गणित, जानें क्या है रिजर्वेशन
बरेली की निकायों में मतदाता

  • नगर निगम 847763

  • ठिरिया पंचायत 21428

  • रिठौरा 13801

  • फतेहगंज पश्चिमी 24320

  • शाही 13083

  • शीशगढ़ 21090

  • नबावगंज पालिका 39894

  • सेंथल 13809

  • बहेड़ी पालिका 61122

  • फरीदपुर पंचायत 6589

  • रिछा 17281

  • देवरिया 19339

  • शेरगढ़ 14309

  • फरीदपुर पालिका 71986

  • फतेहगंज पूर्वी 10788

  • आंवला पालिका 60906

  • विशारतगंज 13951

  • सिरौली 20415

  • कुल मतदाता 1332176

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें