21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली मेयर सीट पर कांग्रेस ने केबी त्रिपाठी को बनाया प्रत्याशी, सपा के टिकट बदलने की चर्चा, अब BJP का इंतजार

बरेली मेयर सीट पर कांग्रेस ने डॉ केबी त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने नगर निगम मथुरा-वृंदावन से पूर्व विधायक स्वर्गीय मूलचंद के पुत्र राजकुमार रावत, नगर निगम आगरा में लता कुमारी, फिरोजाबाद में नुजहत अंसारी को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

बरेली. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) ने बरेली नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के रूप में डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी (केपी त्रिपाठी) की घोषणा कर दी है. वह शहर में आईएएस का कोचिंग सेंटर चलाते हैं. डॉ.केबी त्रिपाठी कुछ वर्ष पूर्व ही कांग्रेस से जुड़े थे. उनको कुछ समय पूर्व पार्टी ने प्रवक्ता बनाया. इसके बाद उनके टिकट की घोषणा दिसंबर में की गई थी. मगर, उस वक्त नगर निकाय चुनाव टल गए थे. उनका टिकट इस बार भी कायम रहा. इसकी घोषणा रविवार को कर दी गई है. इसके साथ ही पहली बार नगर पालिका से नगर निगम बनीं शाहजहांपुर मेयर सीट पर कांग्रेस ने निकहत इकबाल को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने नगर निगम मथुरा-वृंदावन से पूर्व विधायक स्वर्गीय मूलचंद के पुत्र राजकुमार रावत, नगर निगम आगरा में लता कुमारी, फिरोजाबाद में नुजहत अंसारी को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

सपा के टिकट बदलने की चर्चा

बरेली मेयर सीट पर सपा ने एक दिन पूर्व संजीव सक्सेना को टिकट दिया था. मगर, उनको काफी कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा है. जिसके चलते रविवार को सुबह से रात तक संजीव सक्सेना के टिकट बदलने की चर्चा चलती रही. वह सियासत में बिल्कुल नए हैं. इसके साथ ही उनके समाज का कायस्थ मतदाता भाजपा के साथ लंबे समय से जुड़ा हैं. उनके स्थान पर नगर निगम के पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पार्षद राजेश अग्रवाल के टिकट होने की चर्चा चल रही थी. बरेली नगर निगम मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा है. भाजपा के निवर्तमान मेयर डॉ. उमेश गौतम ने वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में मेयर डॉ.आईएस तोमर को चुनाव हराया था. सपा और कांग्रेस का मेयर टिकट होने के बाद हर किसी की निगाह भाजपा के टिकट पर लगी है.

Also Read: बरेली में कल से नामांकन करेंगे प्रत्याशी, मेयर-चेयरमैन के दावेदारों की 30 वर्ष होनी चाहिए उम्र, जानें डिटेल्स
24 अप्रैल तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

भाजपा में मेयर टिकट के लिए करीब तीन दर्जन दावेदारों ने आवेदन किया है. मगर, निवर्तमान मेयर डॉ. उमेश गौतम और डॉ.विनोद पगरानी का नाम मुख्य रूप से चल रहा है. भाजपा यूपी की 17 नगर निगम में से 10 नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकीं है. इसमें मुरादाबाद के निवर्तमान मेयर पर दांव लगाया है. मगर, बाकी नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों को बदल दिया गया है. भाजपा के बरेली नगर निगम मेयर प्रत्याशी की घोषणा 20 अप्रैल तक करने की उम्मीद जताई जा रही है. बरेली में 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू शुरू हो जाएगी. यह नामांकन प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी. इसको लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को सार्वजनिक सूचना जारी कर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें