16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: दिवाली से पहले ‘राजधानी’ बसों का किराया 10 फीसदी सस्ता, जानें बरेली से फ्लाइट का विंटर शेड्यूल

बरेली में परिवहन निगम के एआरएम ने बताया कि निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा मुहैया कराई है. इसके साथ निगम में समूह क और ख श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने दीपावली से पहले यात्रियों को सस्ते किराए की सौगात दी है. रोडवेज की राजधानी बसों का किराया 10 फीसद कम किया गया है. यह मंगलवार सुबह से लागू हो गया है. इसका सबसे अधिक लाभ लखनऊ और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को होगा. बरेली रीजन में 11 राजधानी बसों का संचालन दिल्ली और लखनऊ के लिए किया जा रहा है. बरेली रीजन में अभी तक राजधानी बस से कौशांबी जाने के लिए 442 रुपए देने पड़ते थे. मगर, अब 408 रुपए किराया देना होगा. इसी तरह लखनऊ का राजधानी बस का किराया 417 रुपए था, जो अब 383 रुपए हो गया है. बरेली से 10 शहरों के बीच राजधानी एक्सप्रेस बस का संचालन हो रहा है. इसमें मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर आदि शामिल हैं. यात्रियों को 10 फीसद किराया सस्ता होने पर 100 किमी की यात्रा करने पर 13 रुपए की बचत होगी.

हादसे
नहीं होने पर ड्राइवर को मिलेगा लाभ

बरेली में परिवहन निगम के एआरएम ने बताया कि निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा मुहैया कराई है. इसके साथ निगम में समूह क और ख श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है. दुर्घटनारहित संचालन करने वाले संविदा ड्राइवरऔर कंडक्टर को प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता दिया जाएगा.

Also Read: UP AQI Today: यूपी में सुधर नहीं रही हवा की सेहत, गाजियाबाद-नोएडा सहित अन्य शहरों में अब और खराब होगी स्थिति
कोहरे से पहले बदला फ्लाइट का समय

बरेली एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें विंटर शेड्यूल के मुताबिक उड़ान भरने लगी हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक सुबह 11.30 बजे मुंबई से उड़कर इंडिगो की एयरबस दोपहर 1.30 बजे बरेली आने लगी है. यहां से दोपहर 2.30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर रही है. बेंगलुरु की फ्लाइट सुबह 10.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.35 बजे बरेली आ रही है. यहां से दोपहर 2.35 बजे उड़ान भरती है. पूर्व में मुंबई से दोपहर 12 बजे, और वापसी 3.30 बजे, बंगलुरु से सुबह 9.55 बजे, जबकि वापसी दोपहर 12.50 बजे होती थी. मुंबई से बरेली के लिए सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को, जबकि बेंगलुरु के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरती हैं.मगर, बाकी दिनों में बरेली एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें