Bareilly News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का एग्जाम बरेली के 56 सेंटर्स पर रविवार की सुबह शुरू हुआ. प्रथम पाली में 56 सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया. उनको ओएमआर सीट भी दे दी गई. परीक्षार्थियों ने करीब एक घण्टे में तमाम प्रश्नों का हल भी कर दिया था. इस बीच पेपर लीक होने की सूचना मिली. मजिस्ट्रेट ने एग्जाम कैंसिल होने की जानकारी दी, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई.
बरेली में रविवार को यूपीटीईटी 2021 की प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्राइमरी लेवल की परीक्षा हो रही थी. इसमें शहर के 56 परीक्षा केंद्र पर 25747 अभ्यर्थी को परीक्षा देनी थी, जो निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही पहुंच गए थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि ओएमआर सीट मिलने के बाद लगभग पूरा पेपर हो चुका था, लेकिन इसी बीच 11.30 बजे पेपर लीक होने की खबर मिली, जिसके बाद ओएमआर शीट जमा कर ली गई.
अभ्यर्थियों ने अचानक एग्जाम कैंसिल होने पर नाराजगी जताई. एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद अधिकारियों ने जैसे तैसे अभ्यर्थियों को समझाया. इसके बाद सभी अभ्यर्थी मायूसी के साथ अपने घर वापस लौट गए.
Also Read: UPTET Exam 2021: यूपी टीईटी एग्जाम रद्द होने से अभ्यर्थियों में मायूसी, जानें अब कब आयोजित होगी परीक्षा
दरअसल, 28 नवंबर को निर्धारित यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जानी थी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलनी थी, जोकि बीच में ही रोक दी गई. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी. ऐसे में अब परीक्षा अगले 1 महीने के भीतर दोबारा कराई जाएगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद