10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली : गोलियों की धमकी देने वाले सपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, गिराए जा चुके पेट्रोल पंप की NOC भी रद्द

Bareilly News: बीडीए ने पेट्रोल पंप निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत न करने की बात कही है. हालांकि, बीते दिनों बीडीए पेट्रोल पंप को ध्वस्त कर चुका है.इसके साथ ही डीएम ने निरस्तीकरण का आदेश भी जारी कर दिया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पेट्रोल पेट्रोल पंप के ध्वस्तीकरण के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एनओसी को निरस्त (रद्द) कर दिया.इसके साथ ही सपा विधायक और जिला उपाध्यक्ष की संपत्तियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.जिसके चलते बीडीए नोटिस जारी कर चुका है.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर एक अप्रैल को जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित विधायक सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं पर जुल्म ज्यादती बर्दाश्त ने करने के साथ ही आवाज निकलने पर बंदूक से धुआं नहीं, गोली निकलने का बयान देने का आरोप है.हालांकि, सपा विधायक ने वायरल वीडियो को एडिट बताते हुए नेता सदन और प्रतिपक्ष का सम्मान करने की बात कही थी. मगर, इसके बाद भी बारादरी थाने में विधायक, जिला उपाध्यक्ष समेत तमाम सपाईयों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है.

Also Read: UP MLC Election Results: आज BJP के नाम दर्ज होगा एक और बड़ा रिकॉर्ड! 40 साल में पहली बार होगा ऐसा

इसके बाद 07 अप्रैल को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सपा विधायक के रामपुर रोड स्थित परसाखेड़ा में पेट्रोल पंप को जेसीबी से ध्वस्त किया.बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह में डीएम शिवाकांत द्विवेदी को पत्र भेजकर पेट्रोल पंप की एनओसी निरस्त करने और सीलिंग की भूमि होने की आशंका जताते हुए जांच करने का अनुरोध किया था. उनका कहना था कि वर्ष 2019 में प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप की एनओसी इस शर्त पर दी गई थी कि, संचालक 30 दिन में बीडीए से नक्शा पास करा लेगा.इसके साथ यह भी बताया गया था, शर्त पूरी ना होने पर एनओसी स्वत: समाप्त हो जाएगी.

बीडीए ने पेट्रोल पंप निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत न करने की बात कही है. हालांकि, बीते दिनों बीडीए पेट्रोल पंप को ध्वस्त कर चुका है.इसके साथ ही डीएम ने निरस्तीकरण का आदेश भी जारी कर दिया है.मगर, सपा विधायक ने बीडीए में नक्शा पास होने के साथ ही किसी तरह का नोटिस ना मिलने की बात कही थी.उनका कहना था, पेट्रोल पंप को एनओसी पेट्रोलियम कंपनी लेती है.एनओसी मिलने के बाद ही कंपनी पेट्रोल पंप को तैयार कराने के बाद तेल भेजती है.डीएम की एनओसी से पहले करीब 9-10 और एनओसी ली जाती हैं.अगर, कोई कमी होती तो, एनओसी जारी नहीं होती.इसके अलावा सपा विधायक शहजिल इस्लाम के शादी हॉल और अन्य संपत्तियों के भी जांच चल रही है, तो वहीं सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के बरातघर को नोटिस जारी किएं गए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें