16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Forecast: बरेली में शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड, राजधानी लखनऊ में भी बदला तापमान

Up weather report: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम होकर 18.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है

उत्तर प्रदेश के बरेली में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ गई है. तापमान में बड़ी गिरावट हुई है.जिसके चलते लोग घरों में कैद हैं,तो वही जगह-जगह लोग लकड़ियों की व्यवस्था कर आग जला रहे हैं.हालांकि,नगर निगम की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं कि गई है.

अचानक से मौसम में आए बदलाव के कारण शहर की सड़कों पर शुक्रवार रात से ही सन्नाटा पसर गया था.यह शनिवार सुबह में भी कायम है.सुबह में घरों से निकलने पर शीतलहर से हुई ठंड ने कंपकपी छुड़ा दी है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम होकर 18.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 5.04 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

छाए रहेंगे बादल, बढ़ेगी के कंपकंपी- पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह का कहना है कि 19 दिसंबर तक दिन साफ रहेंगे और रातों में सर्दी बढ़ेगी.मगर, बादल छाए रहेंगे. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ही राहत मिलने की उम्मीद है.

सर्दी बढ़ने के कारण ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है.सिविल लाइंस के मिशन मार्केट और कुमार टाकीज के पीछे गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी है. कंपनी गार्डन की दीवार किनारे रजाई और गद्दे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ने लगी. इसके साथ ही अन्य बाजारों में जैकेट, स्वेटर, मफलर, टोपी, इनर आदि की बिक्री बढ़ने लगी है.

Also Read: Weather Forecast: अभी और सताएगी ठंड, राजस्‍थान में शीतलहर, कांप रहा है झारखंड-बिहार, जानें अपने राज्य का मौसम

इधर, राजधानी लखनऊ में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. लखनऊ में थै डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें